viral lady

जल्दी शादी की चाह रखने वालों को महिला की तगड़ी वार्निंग, बोली- उतावले मत हो वरना…

Viral Video: शादी करना हर किसी का सपना होता है. लड़का हो या लड़की, हर कोई बालिग होते ही शादी के सपने सजाना शुरू कर देता है. वहीं, भारत में तो जैसे ही लड़के और लड़कियां 25 साल की उम्र को पार करते हैं. उन्हें रिश्तेदारों से लेकर परिवार वालों से सभी से एक ही बात सुनने को मिलती है कि आखिर वह शादी कब कर रहे हैं, लोगों की बातें सुनकर तो ऐसा लगता है कि मानो हर कोई बस यही चाहता हो कि वह तुरंत ही शादी कर ले.

कई लड़के भी शादी करने को लेकर काफी उतावली होते हैं लेकिन अगर आप भी शादी का सपना देख रहे हैं तो आपको जो वीडियो आज दिखाएंगे, वह देखकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल शादी के लिए उतावले लोगों के लिए एक महिला ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें उसने बड़ी मजाक के अंदाज में लोगों को सचेत किया है.

पेड़ पर लैंड हुई कार, Video देख चकरा जाएगा आपका सिर

वायरल हो रह वीडियो में आप देखेंगे कि एक सुंदर सी महिला साड़ी पहनकर किचन में खड़ी होती है. वह पसीने से लतपथ है और काम कर रही है, तभी जैसे ही वह कैमरे की तरफ देखती है, तो तुरंत कहती है कि जो लोग शादी के लिए बहुत ज्यादा उतावले हो रहे हैं और शादी कर रहे हैं, वह ध्यान से सुनें. अगर एक बार शादी हो गई तो पूरी जिंदगी झंड हो जाएगी. खूबसूरत सी महिला ने जिस प्यार भरे अंदाज में लोगों को शादी के लिए वॉर्न किया है, वह लोग खूब पसंद कर रहे हैं. महिला के एक्सप्रेशंस देखकर लोग अपना दिल हार बैठे हैं. महिला की डायलॉग डिलीवरी बेहद शानदार है और लोग उसकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Akshada pandit (@akshu_walhekar_24)

कानों में झुमके हाथों में भारी-भारी चूड़ियां और प्रिंटेड साड़ी में महिला बेहद ही अट्रैक्टिव लग रही है. उसके बोलने के अंदाज को देखकर के हर कोई अपना दिल उस पर हार बैठा है. वीडियो को akshu_walhekar_24 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे 7 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और करोड़ों लोग देख चुके हैं.

देसी छोरी ने लहंगा पहनकर DJ पर लगाए कातिलाना ठुमके, Video देख धड़के लोगों के दिल

वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने इस पर कमेंट करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- थैंक यू दीदी, शादी पोस्टपोन कर दिए. एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- वैसे भी हमारी जिंदगी बिना शादी के ही झंड है. एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- भाभी जी हमें भी लुगाई का सुख चाहिए. यह वीडियो लोगों को खूब हंसा रहा है.

Scroll to Top