ghar se nikalte samay kya karna chahiye

घर से बाहर पहले निकालें यह पैर, धन-दौलत और तरक्की खिंचे आएंगे आपके पास!

Shagun shashtra: अक्सर जब आप घर से कुछ बड़ा करने बाहर निकलते हैं तो दही-चीनी खाकर निकलते हैं. हिंदू धर्म में मान्यता के अनुसार, कुछ बातें ऐसी होती हैं, जिन्हें करने से आपका दिन न केवल शुभ होता है बल्कि सफलता आपके पैर छूने लगती है.

इसी तरह से माना जाता है कि घर से बाहर निकलने से पहले पैर बाहर निकालने की स्थिति भी इंसान की सफलता निर्धारित करती है.

Kali Mirch Ke Upay: काली मिर्च के अचूक उपाय, मिलेगी तरक्की, बढ़ेगी आय

किसी बड़े काम को करने के लिए निकलने से पहले कौन सा पैर घर की दहलीज के बाहर निकाला जाना चाहिए, सफल होने में यह बेहद महत्वपूर्ण होता है.

सामुद्रिक शास्त्र में इंसान की सफलता के लिए पैर बाहर निकालने की स्थिति पर बेहद जोर दिया गया है. इसके मुताबिक अगर इंसान सही पैर बाहर निकाले तो वह पक्का सफल होता है.

सपने में चाचा को देखना है बहुत अशुभ, जानें अन्य रिश्तेदारों के दिखने का क्या होता है मतलब

सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, कोई भी काम करने के लिए घर से निकलें तो दायां पैर दहलीज के बाहर रखें. यह बेहद शुभ माना गया है.

सफलता की चाह रखने वालों को घर से हमेशा दायां पैर ही दहलीज के बाहर पहले रखना चाहिए.

बायां पैर निकालने वालों पर नकारात्मकता का असर होता है और वह सफल भी नहीं होते हैं.

(Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.)

Comments are closed.

error: Content is protected !!
Scroll to Top