seema haider dance video

Video: पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर ने लगाए जहरीले ठुमके, अदाएं देख पागल हो गए लोग

Seema Haider Dance Video: आजकल जिसे देखो, वही पाकिस्तान से अवैध रूप से इंडिया आई सीमा हैदर के बारे में चर्चा कर रहा है. जी हां, सीमा हैदर वही महिला हैं, जो कि अपने 4 बच्चों को लेकर के नेपाल के रास्ते से अवैध तरीके से उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सचिन मीणा से मिलने के लिए पहुंची. बताया जा रहा है कि इन दोनों का इश्क मोबाइल पर पब्जी गेम खेलते-खेलते चढ़ा था तब से ही यह दोनों अफेयर में थे. ऐसे में अब सीमा हैदर अपने प्रेमी के प्यार में अपने मुल्क पाकिस्तान को छोड़कर इंडिया चली आई हैं लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि सीमा हैदर अवैध तरीके से इंडिया आई हैं. ऐसे में उत्तर प्रदेश एटीएस उनसे लगातार पूछताछ में जुटी हुई है.

सीमा हैदर को लेकर यूपी एटीएस होने शक की निगाह से देख रही है और और सीमा हैदर के प्रेमी सचिन मीणा और उसके पिता से लगातार पूछताछ की जा रही है. वहीं, सोशल मीडिया पर तमाम लोग सचिन मीणा और उसकी पाकिस्तानी माशूका सीमा हैदर के प्यार के जमकर मजे ले रहे हैं. कुछ लोग तो इनके प्यार को सच्चा बता रहे हैं लेकिन कुछ लोग सीमा हैदर को गलत बता रहे हैं.

इस शख्स की वजह से पाकिस्तानी सीमा हैदर को मिली भारत में एंट्री! खुद खोला बड़ा राज

दरअसल सोशल मीडिया पर सीमा हैदर के कई लोगों के साथ में वीडियो मौजूद हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि सीमा हैदर के पहले भी कई अफेयर रह चुके हैं. ऐसे में सचिन मीणा को वह केवल अपने प्यार के जाल में फंसा कर इंडिया आई है. उसका मकसद कुछ और ही है. इन सारे कयासों के बीच में सोशल मीडिया पर सीमा हैदर के दमदार डांस वीडियो लोगों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं. सीमा हैदर के डांस वीडियोस को देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. ऐसे में सीमा हैदर के डांस वीडियो देखने के बाद लोगों की आंखों में अलग ही चमक आ जाती है.

यह बात आप जानते हैं कि सीमा हैदर बेहद ही खूबसूरत है, वहीं, सीमा हैदर ने माधुरी दीक्षित के गाने गले में लाल टाई पर ऐसा तड़कता-भड़कता डांस किया है कि देखने वाले खुशी से झूम उठे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर सीमा चौधरी के डांस वीडियो मौजूद हैं, जिनमें वह कहीं अकेले थिरक रही है तो कहीं पर सचिन मीणा की बाहों में बाहें डाले.

View this post on Instagram

A post shared by _Seema_haider (@seema__haider_)

सचिन मीणा के पाकिस्तानी महबूबा सीमा हैदर इंडिया आने के बाद पूरी तरह से यहां की संस्कृति में ढल गई हैं. वह मांग में सिंदूर तो भरती ही हैं, इसके साथ ही गले में मंगलसूत्र भी पहनती हैं. ऐसे में ज्यादातर लोग सीमा हैदर को पाकिस्तानी भाभी के नाम से जान बुलाने लगे हैं. लोगों का कहना है कि उनकी पाकिस्तानी भौजी काफी खूबसूरत हैं लेकिन इनसे बचकर रहने की जरूरत है. आज हम आपको सीमा हैदर के दमदार डांस वीडियो दिखा रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. यह वीडियोज देख कर आपको यकीन नहीं होगा कि वह 4 बच्चों की मां हैं.

Scroll to Top