What Kind of Girl Would Be Good for Marriage: हर इंसान की जिंदगी में शादी एक ऐसा फैसला होता है, जिसे बहुत ही ज्यादा सोच-समझ कर लेना पड़ता है. शादी के लिए जीवनसाथी का चुनाव करते समय इंसान को हर बात का ध्यान रखना पड़ता है. शादी से पहले हर लड़का-लड़की यही सोचते हैं कि उसकी जिंदगी में आने वाला इंसान कैसा होगा? क्या वह उसको प्यार करेगा? क्या वह उसका सम्मान करेगा? इसके साथ ही कई अन्य बातों को लेकर लड़के ही नहीं, लड़कियां भी परेशान रहती हैं लेकिन अगर आप अपने लिए जीवन संगिनी ढूंढने जा रहे हैं तो आज हम आपको कुछ खास टिप्स बताएंगे, जो अगर आपको किसी लड़की में दिख जाए तो तुरंत मुहूर्त निकलवाएं और शादी कर लें. अगर ऐसे गुणों वाली लड़की आपके घर में आ जाएगी तो वह आपके घर को स्वर्ग सा सुंदर बना देगी. इसके साथ ही आपकी शादीशुदा जिंदगी में भी खुशियों की मिठास खुल जाएगी.
अगर आप भी अपनी शादी के लिए लड़की देखने जा रहे हैं तो आपको लड़की में कौन से गुण जरूर देखने चाहिए, इसके बारे में आज हम आपको बताते हैं-
समझदार
ध्यान रखें कि जब आप लड़की से पहली बार मिले तो देखें कि वह किस तरह का व्यवहार करती है? इसके साथ ही वह समझदार है या फिर नहीं? हर लड़के की सुखद शादीशुदा जिंदगी के लिए उसकी लाइफ पार्टनर का समझदार होना बेहद जरूरी होता है. अगर उसकी होने वाली जीवन संगिनी समझदार होगी तभी वह उसके घर परिवार का ख्याल रख पाएगी और घर को स्वर्ग बन पाएगी. अगर लड़की जरा भी नासमझ निकाली तो वह बसा-बसाया घर भी उजाड़ कर तबाह कर सकती है.
ईमानदारी
जब भी कभी आप अपनी शादी के लिए कोई लड़की देखने जाएं तो ध्यान रखें कि उसके बारे में एक-एक बात जरूर पता कर लें. इसके साथ ही आपको यह भी पता करना है कि लड़की में ईमानदारी कितनी है? किसी भी रिश्ते को चलाने के लिए ईमानदारी बहुत ही जरूरी होती है. कहते हैं कि शादीशुदा जिंदगी में अगर कपल एक-दूसरे के प्रति ईमानदार है तो दोनों का प्यार एक-दूसरे के लिए हमेशा बढ़ता रहेगा और कभी एक दूसरे को धोखा नहीं देंगे. अगर दोनों में से कोई एक भी शातिर या धोखेबाज है, तो दूसरे वाले को हमेशा किसी न किसी बात का भय सताता ही रहेगा.
Kinnar In Dreams: सपने में किन्नर का दिखना शुभ है या अशुभ? जानें संकेत
भावनाओं की इज्जत करने वाली
ध्यान रखें कि जब भी कभी शादी के लिए लड़की देखने जाए हमेशा इस बात पर भी गौर करें कि वह लड़की सामने वालों की भावनाओं की कद्र करती है या फिर नहीं क्योंकि जो लड़कियां सामने वाले की भावनाओं को समझती हैं और उनकी इज्जत करती हैं, वही अच्छी पत्नी और अच्छी बहू बन पाती हैं. ऐसी लड़कियों के घर में आने से परिवार के सदस्यों से मतभेद नहीं होता है और घर में सुख शांति बनी रहती है. दूसरों की भावनाओं के कद्र करने वाली लड़कियां कई बार घर परिवार की इज्जत बचाने के लिए अपनी कई खुशियों को भी मार सकती हैं. ऐसे में ये लड़कियां घर को स्वर्ग बना देती हैं.
इज्जत करने वाली
लड़की हो या लड़का हर कोई चाहता है कि उसका पार्टनर पैसों से ज्यादा उसकी इज्जत करे. ऐसे में लड़के अगर अपने लिए शादी की बात करने जा रहे हैं तो उन्हें इस बात का पता कर लेना चाहिए कि लड़की पैसों के पीछे भागती है या फिर इज्जत के क्योंकि पैसों के पीछे भागने वाली लड़कियां कभी भी अपना मन बदलकर किसी भी पैसे वाले के पीछे जा सकती है लेकिन जिन लड़कियों को इज्जत से ज्यादा प्यार होता है, वह अपने घर के लोगों का तो सम्मान करेंगी ही, इसके साथ ही कुल की भी मर्यादा और मान सम्मान को बढ़ाएंगी. हां, इस बात का ध्यान रखें कि आपके घर में जो लड़की आपकी जीवन संगिनी बनकर आएगी, उससे भी आप उतना ही प्यार और सम्मान दें.
नागों के पास नागमणि होती है की नहीं? जानिए सच्चाई
धार्मिक लड़की
ध्यान रखें कि धर्म और पूजा पाठ से जुड़े लोग हमेशा ही सच्चे और अच्छे माने जाते हैं, ऐसे में जो लड़कियां पूजा-पाठ में मन लगाती हैं, उनके संस्कार उच्च कोटि के होते हैं और घर में सदैव खुशहाली और पॉजिटिव माहौल बनाए रखती हैं. जो लड़कियां भगवान में विश्वास करती हैं, पूजा-पाठ करती हैं, ऐसी लड़कियां परिवार के लिए लक्ष्मी मानी जाती हैं.
गुस्से पर कंट्रोल करने वाली
ज्यादातर लड़कों में गुस्सा बहुत ज्यादा देखा जाता है. कहते हैं कि गुस्सा एक ऐसी चीज होता है, जो कि रिश्तों में दरार ला देता है. ऐसे में अगर आपको भी गुस्सा आता है तो अपने लिए जब भी शादी के लिए लड़की ढूंढने जाएं तो इस बात का जरूर पता करें कि सामने वाली लड़की कितनी गुस्सैल है क्योंकि कई लड़कियां ऐसी होती है जो कि अपने गुस्से पर काफी हद तक काबू कर ले जाती हैं और परिवार के साथ-साथ पति की बेइज्जत बनाए रखती हैं. ऐसी लड़कियां हमेशा शांत रहती है और अपने गुस्से पर कंट्रोल करके सबका सम्मान करती हैं.
कुंती को मिला यह श्राप आज तक भोग रही महिलाएं, नहीं पचा पाती हैं कोई बात
साफ-सुथरे मन वाली
कई बार कुछ लड़कियां ऐसी होती हैं, जिनके मन में हमेशा दूसरों के लिए जलन या फिर ईर्ष्या होती है, ऐसी लड़कियां अच्छी पत्नी या बहू नहीं पाती हैं. वहीं, साफ सुथरे मन वाली लड़कियां हमेशा पति और परिवार की तरक्की के बारे में सोचती हैं और चकल्लस में कम ध्यान लगाती हैं.
Comments are closed.