bhojpuri monalisa main

कामेश्वरी मोनालिसा का मंजोलिका अवतार, ऐसा हो गया फैंस का हाल

Bhojpuri Monalisa Viral Photos: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का जिक्र हो और एक्ट्रेस मोनालिसा का नाम ना आए, ऐसा कैसे हो सकता है? अपनी हॉट अदाओं और कातिलाना फिगर से लोगों के दिलों पर राज करने वाली मोनालिसा जब-जब कोई फोटो या वीडियो शेयर करती हैं, तब तब लाखों लोगों के दिल तड़प उठते हैं. मोनालिसा की हॉटनेस बड़ी-बड़ी बॉलीवुड हीरोइनों को पीछे कर देती है.

मोनालिसा आए दिन अपने फैंस के लिए एक से बढ़कर एक हॉट और सिजलिंग तस्वीरें सोशल मीडिया के जरिए शेयर करती रहती हैं लेकिन हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर कर दी हैं, जिसमें उनका लुक तो मंजोलिका का है लेकिन फोटोस देखकर आप मंजोलिका बनी मोनालिसा पर एक बार फिर से बुरी तरह फिदा हो जाएंगे.

bhojpuri monalisa 1

जी हां, हाल ही में मोनालिसा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम से कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनकी खूबसूरती आपका दिल चुरा लेगी. शेयर की गई तस्वीरों में मोनालिसा ने बिल्कुल फिल्म भूलभुलैया की मंजोलिका जैसा लुक रखा है लेकिन इस लुक में भी उनका कातिलाना हुस्न गजब ढा रहा है. मोनालिसा के नए लुक को देखकर आप डरेंगे नहीं लेकिन उनसे प्यार जरूर कर बैठेंगे.

bhojpuri monalisa 2

शरीर के इस अंग में नहीं होती एक भी हड्डी, नॉटी लोग देते हैं गलत जवाब

किलर लग रहा मोनालिसा का लुक
शेयर की गई तस्वीरों में मोनालिसा ने पीले और मरून रंग की साड़ी को बंगाली स्टाइल में पहन रखा है. बालों में उन्होंने गजरा लगाए हुआ है और माथे पर प्यारी सी बिंदी लगाई हुई है. मोनालिसा ने अपने इस मंजोलिका लुक को सेटल बेस, बेस लिप्स और शाइनी आई मेकअप के साथ पूरा किया है. इन तस्वीरों में मोनालिसा का लुक बेहद ही खूबसूरत लग रहा है. वहीं, माथे पर सजी हुई उनकी बिंदी उनका लुक और भी ज्यादा किलर बना रही है.

bhojpuri monalisa 3

रसगुल्ला खिलाने की रस्म में टकरा गए जीजा-साली के होंठ, Video हो गया वायरल

फैंस को आया मोनालिसा पर प्यार
एसेसरीज की बात करें तो मोनालिसा ने अपने गले में पर्ल नेकलेस, कानों में झुमके, सिर पर मांग टीका और हाथों में कंगन पहन रखे हैं. शेयर की गई तस्वीरों में मोनालिसा ने ऐसे-ऐसे पोज दिए हैं कि देखने वाले उन पर बिना फिदा हुए नहीं रह पाएंगे. मोनालिसा की यह तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आ रही हैं और लोग इन पर जमकर कमेंट कर रहे हैं.

bhojpuri monalisa 5

सोने से पहले पत्नी पति से रोज मांगती थी यह चीज, नहीं दे पाया तो मारी कुल्हाड़ी

इंटरनेट पर तबाही मचाती हैं मोनालिसा
इन तस्वीरों में मोनालिसा ने एक से बढ़कर एक स्माइल और पोज देकर के लोगों की रातों की नींद ही उड़ा दी है. मोनालिसा कोई भी फोटो या वीडियो शेयर करती है, वैसे ही इंटरनेट पर आग लग जाती है. मोनालिसा की शेयर की गई पोज से इंटरनेट पर तबाही मच जाती है. मोनालिसा के लिए फैंस की दीवानगी इस तरह से समझ सकते हैं कि उन्हें इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. वहीं, कोई भी उनका फोटो वीडियो आता है. वैसे ही आज की तरह वायरल हो जाता है.

bhojpuri monalisa 7

सपना चौधरी को छोटी बच्ची ने गदर डांस से चटा दी धूल, Video हो गया वायरल

मोनालिसा ने फिर जाती फैंस का दिल
शेयर की गई फोटोज को 27000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं, वहीं, इन तस्वीरों में मोनालिसा का लुक इतना ज्यादा खूबसूरत लग रहा है कि आपकी नजरें उन पर टिक जाएंगी. इन तस्वीरों में मोनालिसा के कर्वी फिगर ने एक बार फिर से सारे फैंस का दिल जीत लिया है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top