amma ji chahi viral video

मेला घूमने गई चाची ने भोजपुरी गाने पर उड़ा दी गर्दा, किया ऐसा डांस हिल गया सोशल मीडिया

Viral video: एक समय था, जब लोगों को अपना टैलेंट पेश करने के लिए कोई बड़ा प्लेटफॉर्म चाहिए होता था. यह बड़ा कोई इवेंट अटेंड करना पड़ता था लेकिन जब से सोशल मीडिया आया है. तब से मानो लोगों को अपना टैलेंट शो करने का बेहतरीन प्लेटफॉर्म मिल गया है.

सोशल मीडिया के जमाने में लोग अपना डांसिंग, एक्टिंग, सिंगिंग, नॉलेज, कुकिंग से लेकर के हर तरह का टैलेंट बढ़िया आसानी से लोगों के सामने पेश कर रहे हैं. इसके चलते कई बार तो लोग रातों-रात वायरल हो रहे हैं और फिर जमकर सोशल मीडिया से तगड़ी कमाई भी कर रहे हैं. वहीं अगर कुछ लोगों के अंदर टैलेंट नहीं भी है तो वह दूसरों टैलेंट को लोगों के सामने पेश करने का काम कर रहे हैं.

यहां बड़ा सस्ता बिकता है मखाना, सड़क किनारे से बोरी भर-भर खरीदकर ले जाते हैं लोग

एक ऐसी टैलेंटेड चाची से मिलवाने जा रहे हैं, जो कि सोशल मीडिया पर अम्मा जी के नाम से पहचानी जाती हैं. वैसे तो चाची की उम्र अधेड़ है लेकिन यह अपने गदर डांस से लोगों के दिलों पर राज करती हैं. हाल ही में यह चाची मेला घूमने गई थी और यहां पर उन्होंने भोजपुरी गाने पर ऐसा जबरदस्त डांस किया है कि लोग लोग इनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

पीले रंग की साड़ी पहनी चाची ने भोजपुरी सिंगर गोलू गोल्ड के गाने पर मेले के अंदर ऐसा खुल्लम-खुल्ला डांस किया है कि लोग वाह-वाह कर उठे हैं. गाने के बोल हैं ‘राज कर सोना हो माहौल बदले वाला बा.’ वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले तो यह चाची गाने के बोल पर डायलॉगबाजी करती हैं और फिर करेजा हो पर ऐसा तगड़ा डांस करती हैं कि देखने वाले बस सन्नाटे में छा जाते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Amma Ji (@amma_ji_005)

कैमरामैन ने बनाया दूल्हा-दुल्हन की सुहागरात का Video, लोग बोले- बेस्ट मूमेंट हैं यार

चाची ने छल-उछलकर ऐसा किलर डांस किया है कि लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं हालांकि उनके एक्सप्रेशन भी बहुत ज्यादा प्यारे हैं. चाची जी के इस वीडियो को करोड़ों लोग देख चुके हैं, वहीं, लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो पर 16000 से ज्यादा लोगों ने अम्मा जी की जमकर तारीफ की है. भले इस वीडियो पर कुछ लोग अजीबोगरीब कमेंट कर रहे हैं लेकिन सच तो यह है कि चाची के डांस को शायद कोई टक्कर दे पाए.

Scroll to Top