disha parmar

स्वीमिंग पूल के किनारे TV की संस्कारी बहू दिशा परमार ने दिखाया बोल्ड रूप, सरेआम दिखाई ये चीज

Disha Parmar Photo: एक तरफ जहां बॉलीवुड हीरोइनों के चर्चे सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं, वहीं आजकल टेलीविजन एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी कम नहीं है. आजकल तो टेलीविजन की दुनिया के संस्कारी बहुएं भी एक से बढ़कर एक हॉट रूप दिखाकर लोगों को अपना दीवाना बना रही हैं लेकिन आजकल लोगों में टेलीविजन की दुनिया की संस्कारी बहु कही जाने वाली दिशा परमार को लेकर अलग ही दीवानगी है.

भोजपुरी हसीना मोनालिसा ने प्रिंटेड बिकिनी पहन लगाई आग, फोटोज ने मचा दिया तहलका

दरअसल बड़े अच्छे लगते हैं सीरियल से पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली दिशा परमार मां बनने वाली हैं और आजकल वह अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को इंजॉय कर रही हैं. हाल ही में दिशा परमार अपने पति राहुल के साथ गोवा घूमने के लिए गई हुई हैं और यह उनकी शादी की दूसरी सालगिरह है. गोवा पहुंचे राहुल और दिशा परमार लगातार कोई ना कोई फोटो या वीडियो फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं, जिसे देखकर उनके फैंस की आंखों में खुशी की चमक आ रही है.

Video: मेरे सैंया सुपरस्टार पर नाचती रह गई दुल्हन, स्टेज पर ही साली संग दूल्हे ने किया कारनामा

लेकिन हाल ही में दिशा परमार ने एक ऐसी तस्वीर शेयर कर दी है. जिसे देखने के बाद उनके कुछ फैंस भड़क उठे हैं. दरअसल, शेयर की गई तस्वीर में दिशा परमार एक स्वीमिंग पूल के किनारे बैठी हैं और मरून कलर की मोनोकनी ड्रेस पहने नजर आ रही हैं. इसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है. दिशा की फोटो आग की तरह इंटरनेट पर वायरल हो गई है. उनके फैंस इस फोटो की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Disha Parmar Vaidya (@dishaparmar)

कुछ हेटर्स ने दिशा परमार को बुरी तरह से ट्रोल कर दिया है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि Hmari sanskari priya esa nhi kar sakti… Mr. Kapoor roko inhe. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है कि Aaap simple hi acchi lgti ho…ye besharam kpdo m nhi..ruklo Rahul bhai. बता दें कि दिशा परमार को इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं उनकी सादगी और खूबसूरती के लाखों लोग दीवाने हैं.

Sapna Chaudhary Dance: सपना चौधरी का डांस देख बूढ़ों पर चढ़ी जवानी, करने लगे ये काम

Scroll to Top