Entertainment News: आज का जिधर देखो, उधर ही कोरियन ड्रामा का जलवा छाया हुआ है. लड़कियां तो लड़कियां, कई लड़के भी आजकल कोरियन ड्रामा देखना खूब पसंद करते हैं. कुछ कोरियन वेब सीरीज और कोरियन ड्रामा तो इस कदर भारत में पॉपुलर हो चुके हैं कि यहां के लोग इन्हें कई बार देख चुके हैं. इन कोरियन ड्रामा में सबसे रोमांस खूब दिखाया जाता है. यही वजह है कि आजकल इंडिया में कोरियन वेब सीरीज और कोरियन ड्रामा खूब पसंद किया जा रहे हैं.
अगर आप भी कोरिया की वेब सीरीज या कोरियन ड्रामा को पसंद करते हैं तो आपको तीन टॉप ड्रामा के बारे में बताने जा रहे हैं. यह नेटफ्लिक्स पर आज भी खूब देखे जाते हैं. ओटीटी प्लेटफॉर्म मौजूद यह तीन कोरियन ड्रामा रोमांस से भरे हैं और इन्हें दुनिया भर से जमकर प्यार मिला है.
Sofia Ansari ने स्विमिंग पूल में उतरकर बढ़ाया पारा, अदाएं देख घायल हुए लोग
It’s Okay to Not Be Okay
यह सीरीज साउथ कोरिया के फेमस एक्टर किम सो ह्यून की है, जो कि आजकल डेटिंग घोटाले के चलते विवादों में बने हुए हैं. एक्टर किम सो ह्यून ने इस वेब सीरीज में लीड रोल निभाया था. उनके साथ में सो ये जी दिखाई दी थी. यह वेब सीरीज एक साइकोलॉजिकल कॉमेडी ड्रामा है. इसमें दो ऐसे लोगों की लव स्टोरी को दिखाया गया है, जो की अपने बचपन के ट्रॉमा को जवानी तक झेलते आते हैं. इसके चलते उनकी जिंदगी पर काफी गहरा असर पड़ता है हालांकि जब यह दोनों एक-दूसरे के साथ होते हैं तो वह उस ट्रॉमा को हील करने की कोशिश करते हैं. It’s Okay to Not Be Okay सीरीज में मून कांग चे
की कहानी को दिखाया गया है. वह एक साइकाइट्रिक वार्ड में काम करता है. इसके पास प्यार के लिए बिल्कुल भी टाइम नहीं है. वहीं, गो मून यंग बच्चों की सफल स्टोरी बुक लेखिका होती है. वह काफी एंटी सोशल होती है. उसे कभी किसी से प्यार नहीं हुआ होता हालांकि जब दोनों गुस्से से मिलते हैं तो इमोशनली तौर पर दूसरे को हील करना भी शुरू करते हैं. यह वेब सीरीज 2020 में रिलीज हुई थी. यह नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है.
Queen Of Tears
एक्टर किम सो ह्यून की एक और कोरियन वेब सीरीज ने लोगों का शानदार तरीके से दिल जीत लिया. इस वेब सीरीज का नाम था Queen Of Tears. इसमें एक बेहद ही इंटरेस्टिंग लव स्टोरी दिखाई गई है. सीरीज में एक शख्स को अपने ऑफिस में काम करने वाली इंटर्न से प्यार हो जाता है. कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उसे लड़की को सच्चाई का पता चलता है कि वह जिस ऑफिस में काम करता है. वह इस इंटर्न के दादा की कंपनी है. इसके बाद वह टूट जाता है हालांकि लड़की उसे शादी के लिए राजी कर लेती है लेकिन असली मुसीबतें तो उन दोनों की शादी के बाद शुरू होती है. इसके बाद जब लड़का अपनी वाइफ से तलाक लेना चाहता है तो उसे हैरान कर देने वाली सच्चाई पता चलती है कि उसकी वाइफ को ट्यूमर है और वह केवल 3 महीने ही जिंदा रह सकती है. यहीं से उस लड़के के जज्बात अपनी बीवी को लेकर बदल जाते हैं. वह अपनी बीवी को बचाने की पूरी कोशिश करता है हालांकि आखिरी में क्या होता है या जानने के लिए आपको इस वेब सीरीज को देखना होगा. क्वीन आफ टियर्स 2024 रिलीज हुई थी और इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है.
Crash Landing On You
इस कोरियन वेब सीरीज में दो दुश्मन देश के बीच के लोगों की एक लव स्टोरी को दिखाया गया है. इसमें आप देखेंगे कि नॉर्थ कोरिया साउथ कोरिया के दो लोग जब मिलते हैं तो कैसे उनमें प्यार पनपता है. इस वेब सीरीज में आप देखेंगे कि एक साउथ कोरिया की पॉपुलर और अमीर लड़की पैराग्लाइडिंग करते समय तूफान में फंस जाती है. इसके बाद वह गलती से नॉर्थ कोरिया में फंस जाती है. नॉर्थ कोरिया में उसे लड़की की मुलाकात एक आर्मी ऑफिसर से होती है, जो कि पहले तो उसे पकड़ने की कोशिश करता है हालांकि बाद में वह उसे बचाने की भी जद्दोजहद में लग जाता है. उसकी जिंदगी का एक मात्र मकसद हो जाता है कि वह अपनी लवर को बॉर्डर पार्क उसके देश में पहुंचा पाए. अगर आप प्यार के दीवाने हैं और आपको रोमांस पसंद है तो आपको यह वेब सीरीज जरूर देखनी चाहिए. यह सालों 2019 में रिलीज हुई थी और इसे लोगों ने जमकर प्यार भी दिया है.
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने फिर शेयर कर दी बेडरूम फोटोज, हुई वायरल