Viral Video: आजकल एनसीआर में चोरी-डकैती के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. यहां पर रास्ते चलते भी लोगों का फोन छिन जाता है तो किसी का पर्स छिन जाता है. वहीं, रात में तो चोरी के कई केसेस सामने आते रहते हैं. जेबकतरों-चोरों से जुड़े हिंसा के मामले के सामने आए हैं. इसके चलते कानून और सुरक्षा को लेकर लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं.
Video: मां-बाप को छोड़ मासूम बच्ची को अपने साथ ले गई तेज रफ्तार बाइक, फिर जो हुआ, यकीन नहीं होगा
कई बार तो अगर चोर या कोई आरोपी इंसान पकड़ लिया जाता है तो भीड़ उसे मार-मार के अधमरा कर देती है. इसके बारे में अपने कई सारे केस देखे होंगे लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एनसीआर में एक चोर को पकड़ा गया तो भीड़ ने उसे पहले पीटा लेकिन उसके बाद जो किया वह सुनकर आपकी हंसी छूट जाएगी.
दरअसल, यह चोर किसी की सोने की चेन छीनकर भागने जा रहा था लेकिन तभी रंगे हाथों से पकड़ लिया गया. भीड़ ने उस चोर को अधिकारियों को सौंपने की जगह पर पहले तो जमकर उसकी पिटाई की और इसके बाद भोजपुरी गाना लगाकर उसे जम कर नचाया. यह बात थोड़ा हैरान करने वाली और हंसी दिलाने वाली है लेकिन इसका वीडियो देखने के बाद आप पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे.
इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कथित चेन स्नेचर को भीड़ ने घेर रखा है. इस दौरान कई लोगों के हाथ में लाठी डंडे भी नजर आ रहे हैं. वहीं, जब लोग उसे डांस करवाते हैं तो बेचारा चोर भी मजबूरी में डर के मारे जमकर ठुमके लगा रहा है. इतना ही नहीं, वहां चेन स्नेचर को पकड़ने वाले लोग भी आरोपी चोर के साथ नाचते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा लगता है मानो कोई फंक्शन चल रहा हो.
सितंबर में पहली तारीख से बदल जाएंगे यह नियम, हो जाएं तैयार, पड़ेगा तगड़ा असर
चोर के डांस का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो चुका है और इसे करोड़ों लोग देख चुके हैं. इतना ही नहीं, लोग इस वीडियो पर चोर के मजे लेते भी नजर आ रहे हैं. एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- जिंदगी में यह कभी भूल नहीं पाएगा. अन्य शख्स ने लिखा- शायद चोर का जन्मदिन मना रहे हों. फिलहाल यह वीडियो लोगों को खूब हंसा भी रहा है.