haryanwi dance video viral

Haryanvi Dance Video: घर की छत पर लड़की ने हरियाणवी गाने पर किया गर्दा डांस, पड़ोसी भी लगे ताकने

Haryanvi Dance Video: जब भी कभी आप सोशल मीडिया खोलते हैं तो वहां पर आपको बॉलीवुड के साथ-साथ पंजाबी और हरियाणवी गाने पर लोग ठुमके लगाते नजर आते हैं. आजकल हरियाणवी गानों की तो कुछ ज्यादा ही डिमांड बढ़ गई है. कोई भी फंक्शन हो अगर हरियाणवी गाने ना बजे तो मानो वह फंक्शन अधूरा ही रह जाता है. ऐसे में इन गानों पर लोग खूब डांस और रील बनाकर के इंटरनेट पर तहलका मचाते नजर आते हैं.

आज हम आपको कुछ ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसमें एक लड़की ने ‘मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी’ पर धांसू डांस करके महफिल लूट ली है. यह एक हरियाणवी गाना है और यह जैसे ही रिलीज हुआ था, वैसे ही लोगों के दिलों पर छा गया. वैसे तो इस गाने पर अपने तमाम डांस देखे होंगे लेकिन आज हम आपको जिस लड़की का डांस दिखाने जा रहे हैं, वह देखने के बाद अब बाकी सारे डांस भूल जाएंगे.

Haryanvi Dance Video: शर्म-लाज छोड़कर छत पर भाभी ने किया झन्नाटेदार डांस, देखते ही दीवाने हो रहे लोग

बताया जा रहा है कि मेरा बालम थानेदार गाने पर डांस कर रही इस लड़की का नाम अलीशा है. इस गाने पर डांस करके अलीशा ने इंटरनेट पर हल्ला काट दिया है. वह अपने डांस से गर्दा उड़ा रही हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरीके से अलीशा गाने पर कातिलाना डांस कर रही हैं. उनके डांस स्टेप देखकर के कोई उनसे 1 मिनट के लिए नजर नहीं हटा पा रहा है. अलीशा का डांस देखने के बाद ऐसा लगता है कि मानो वह एक प्रोफेशनल और ट्रेंड डांसर हूं. वह हर एक बीट को ऐसे पकड़ रही है कि बड़ी-बड़ी हीरोइन भी फेल हो जाएं. डांस के साथ-साथ अलीशा के एक्सप्रेशंस भी बेहद ही प्यारे हैं.

नीले रंग के सूट में बिजली सी झमाझम नाची सपना चौधरी, तड़कता डांस देख दीवाने हुए लोग

वीडियो में आप देख सकते हैं कि अलीशा ने नीले रंग का लहंगा पहन रखा है और वह जिप्सी गाने पर जिस तरीके से थिरक रही हैं, वह देखकर बड़े-बड़े डांसर भी हार जाएंगे. इस डांस की सबसे खास बात तो यह है कि डांस कर रही अलीशा 1 मिनट के लिए भी अपने पैरों को थिरकना नहीं बंद किया है. अलीशा का डांस वीडियो इतना ज्यादा प्यारा है कि लोग इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.

पहली रसोई पर नई बहू ने कढ़ाई में पकाई ऐसी चीज, लोग बोले- अच्छा हुआ नहीं खाया वरना….

बता दें कि अलीशा यूट्यूब पर बेहद पॉप्युलर है और उनके डांस चैनल पर 4 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. अलीशा का डांस देखने के लिए लोग उनके सोशल अकाउंट पर नज़रें गड़ाए बैठे रहते हैं. जैसे ही अलीशा का कोई भी डांस आता है, वैसे ही रातों-रात वायरल हो जाता है. खुले बालों में जब-जब अलीशा डांस करती हैं, तब तक लोगों के दिल धड़क कर रह जाते हैं. खास बात तो यह है कि अलीशा के इस डांस वीडियो को 22 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

error: Content is protected !!
Scroll to Top