Kinnar Shaikh Khushi Videos: वैसे तो आपने एक से बढ़कर एक बॉलीवुड हीरोइंस और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर देखी होंगी. उनकी खूबसूरती की मिसाल के आगे हर कोई फीका पड़ जाता है. कोई हीरोइन हूर की परी लगती है तो कोई स्वर्ग से उतरी अप्सरा लेकिन आज हम आपको जिसके बारे में बताने जा रहे हैं वह न तो कोई हीरोइन है और ना तो कोई अप्सरा लेकिन यह उन सब से भी कई गुणा खूबसूरत है. इनका नाम है शेख खुशी. शेख खुशी एक किन्नर हैं
जी हां, आपको इनकी खूबसूरती देखकर झटका तो लगा ही होगा लेकिन यह बात भी आपका दिल मानने पर मजबूर हो गया होगा कि किन्नर से खुशी के जैसी खूबसूरती शायद ही किसी को भगवान ने दी होगी. भले ही समाज में कुछ लोग किन्नरों को बुरी नजरों से देखते हो लेकिन देश की पहली ट्रांसजेंडर मॉडल से खुशी ने अपने आप को इतना ज्यादा मजबूत और सफल बना लिया है कि लोग उनके दीवाने हो गए हैं.
किन्नर शेख खुशी के हुस्न का छाया जलवा, फोटोज-वीडियोज मचा रहे बवाल
एक तरफ जहां किन्नर लोग मांग कर गुजारा करते हैं वहीं से खुशी ने अपनी खूबसूरती और टैलेंट के दम पर आज एक अलग मुकाम हासिल कर लिया है. बड़े-बड़े इवेंट्स में शेर खुशी को बुलाया जाता है और उनका सम्मान किया जाता है. शेख खुशी को इस इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
शेख खुशी इतनी ज्यादा खूबसूरत हैं कि उनको देखकर लोग बड़ी-बड़ी हीरोइनों को भूल जाएंगे. इनके फोटोज और वीडियोज इंस्टाग्राम पर ही नहीं तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाया रहते हैं.
खुशी शेख इतनी ज्यादा सुंदर है कि उनको देखकर लोगों को यकीन नहीं होता है कि वह किन्नर हैं लेकिन किन्नर भी तो भगवान की ही बनाई देन होते हैं. आपको बता दें कि किन्नर से खुशी मॉडल होने के साथ-साथ एक डांसर भी हैं. आए दिन बड़े-बड़े डांस इवेंट्स में जाती हैं और परफॉर्म करती हैं.
वैसे तो अक्सर आपने सुना होगा कि अगर किसी की औलाद किन्नर पैदा हो जाए तो उसके मां-बाप उसे छोड़ देते हैं लेकिन यह खुशी के मां-बाप ने ऐसा नहीं किया उन्होंने दुनिया समाज से लड़की अपनी बच्ची से खुशी को पाला पोसा.
बता दें आज शेख खुशी जानी-मानी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर बन चुकी हैं. इंटरनेट पर उनके नाम का डंका बजता है.
शेख खुशी जब भी डांस करती हैं तो लोग उनके लिए पागल हो जाते हैं. उनके कातिलाना ठुमको पर लोग लाखों रुपया पानी की तरह बहाने के लिए तैयार रहते हैं.