Kinnar Khushi Shaikh Dance Videos: एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर बड़ी-बड़ी बॉलीवुड हीरोइंस के साथ-साथ टेलीविजन की हीरोइंस छाई हुई हैं, वहीं आजकल एक और नाम बहुत ज्यादा लोगों के दिलों पर छाया हुआ है. यह नाम है भारत की पहली टॉप ट्रांसजेंडर मॉडल और जानी-मानी इनफ्लुएंसर खुशी शेख का. खुशी शेख ट्रांसजेंडर हैं और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर भी हैं. अपनी मेहनत-लगन के दम पर जानी-मानी ट्रांसजेंडर खुशी से एक ने एक ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है, जहां पर पहुंच पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है.
सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर होने के साथ-साथ बेहतरीन डांसर खुशी शेख को आज बड़े-बड़े इवेंट्स में बुलाया जाता है और वह वहां पर अपने लटके-झटकों से लोगों का दिल जीत लेती हैं. ऐसे में आज हम आपको खुशी शेख के कुछ ऐसे दमदार डांस वीडियोज दिखाएंगे, जिन पर से उनकी नजर आपकी नजर 1 मिनट के लिए नहीं हटेंगी.
Video: निक्कर पहनकर जवान लड़की ने कॉलेज में किया डांस, स्टेप्स देखकर टीचर भी हैरान
खुशी शेख की पॉपुलैरिटी किसी फिल्मी हीरोइन से कम नहीं है. उनके फोटोस-वीडियोज देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. वहीं, अगर कहीं पर खुशी शेख का डांस वीडियोज आ जाए तो लोग सारे काम धाम छोड़कर उसे देखना शुरू कर देते हैं. अक्सर आपने देखा होगा कि लोग किन्नर समुदाय का बुरे तरीके से मजाक उड़ाते हैं, उनको गलत शब्द कहते हैं लेकिन ट्रांसजेंडर होने के बावजूद खुशी से सफलता के उसे मुकाम पर पहुंच चुकी हैं, जहां पर सालों साल मेहनत करके भी नॉर्मल लोग नहीं पहुंच पाते हैं.
सोशल मीडिया पर खुशी शेख को देखने के लिए लोग पागल से रहते हैं. उनकी फोटोस तो दिलकश होती ही हैं लेकिन उनके डांस वीडियो पर लोग फिदा रहते हैं. कभी लहंगा तो कभी सलवार सूट तो कभी वेस्टर्न कपड़ों में जब-जब खुशी से कोई फोटो या वीडियो शेयर करती हैं तो लोग उन पर कमेंट की भरमार कर देते हैं.
बला की खूबसूरत हैं इन 10 क्रिकेटर्स की वाइफ, नजरें नहीं हटती हैं
सोशल मीडिया पर खुशी शेख को 3 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. खुशी शेख जिस सफलता के मुकाम पर खड़ी है, उसके लिए उन्हें शादी और बारात में जाकर डांस करने की जरूरत नहीं है लेकिन खुशी शेख का कहना है कि उन्हें सोशल मीडिया पर पहचान अपने डांस के जरिए मिली थी और यही वजह है कि वह जिंदगी भर डांस करना नहीं छोड़ेंगी.
बता दें कि खुशी शेख एक तरफ जहां बड़े-बड़े इवेंट्स में बतौर चीफ गेस्ट जाती हैं, वहीं दूसरी तरफ वह बड़ी-बड़ी शादियों में डांसर के तौर पर भी परफॉर्म करती हैं खुशी शेख के डांस को देखने के लिए लोग लाखों रुपया पानी की तरह बहाने के लिए तैयार रहते हैं.
किन्नर खुशी शेख के कंटीले डांस ने हिलाया इंटरनेट, बड़ी-बड़ी हीरोइनें भूल जाएंगे
अपने कातिलाना और स्लिम ट्रिम फिगर से खुशी से एक लोगों का मन मोह लेती हैं. खुशी से की खूबसूरती देखकर कोई कहीं नहीं पाता है कि वह ट्रांसजेंडर है बल्कि उन्हें देखकर तो लोग उन्हें लड़कियों से ज्यादा खूबसूरत बताते हैं.
खुशी शेख के लिए उनके चाहने वालों की दीवानगी इस कदर है कि खुशी शेख को इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. वहीं, उनके हर एक वीडियो पर हजारों व्यूज और कॉमेंट्स आते हैं.