bra wearing rules

ज्यादा दिन तक ब्रा न बदलने वाली लड़कियों-महिलाओं को हो सकती हैं ये दिक्कतें!

Bra Wearing Rules: ज्यादातर महिलाएं अपने शरीर को सुडौल और बेहतर दिखने के लिए ब्रा पहनती हैं. कुछ महिलाएं तो ढीली ब्रा पहनती हैं लेकिन कुछ बहुत ही टाइट पहनती हैं. यह किसी टास्क से काम नहीं माना जाता है. कई बार तो देखा जाता है कि कुछ महिलाओं को ब्रा पहनना ही पसंद नहीं होता है हालांकि प्रेजेंटेबल दिखाने के लिए इसे एक जरूरी कपड़ा माना जाता है.

वहीं, आपने देखा होगा कि कुछ महिलाएं ऐसी भी होती है, जो की 2 से 3 दिन तक ही अपनी ब्रा को धुलती ही नहीं है लेकिन वह इस बात से अनजान हैं कि इससे उनके शरीर पर नकारात्मक असर पड़ सकता है. जी हांं, जो लड़कियां या महिलाएं 2-2-3-3 दिन तक की अपनी ब्रा नहीं धुलती हैं या बदलती नहीं हैं, उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

किन लोगों को मुल्तानी मिट्टी लगाने से बचना चाहिए?

फंगल इन्फेक्शन
बता दें कि एक ही ब्रा को लंबे समय तक नहीं पहनना चाहिए. जो महिलाएं या लड़कियां लंबे समय तक एक ही ब्रा पहने रहती हैं, उनमें पसीना भर जाता है और फंगल इन्फेक्शन होने का खतरा भी बढ़ सकता है.

रैशेज
लगातार तीन से चार दिनों तक एक ही ब्रा को पहने रखने से महिलाओं और लड़कियों में रैशेज की दिक्कत बढ़ जाती है. यह दिक्कत किसी भी मौसम में हो सकती है और गर्मियों में तो सबसे ज्यादा यह दिक्कत बढ़ जाती है.

खुजली
अगर आप लगातार तीन से चार दिन तक एक ही ब्रा पहने रखती हैं तो इससे पसीने की वजह से उसमें बदबू तो भर ही जाती है. साथ ही ब्रेस्ट एरिया के पास आपको खुजली होना शुरू हो जाती है.

डिटर्जेंट या फिर साबुन लगा ना रह जाए
ध्यान रखें अपनी ब्रा को हर दिन साफ जरूर करें. इसके लिए आपको साफ पानी और साबुन की मदद लेनी चाहिए. ब्रा धुलते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि उसमें डिटर्जेंट या फिर साबुन लगा ना रह जाए और हमेशा इसे खुली और साफ जगह पर सुखाना चाहिए.

इन 6 लोगों के लिए वरदान है नाशपाती, इतनी बीमारियां आस-पास भी नहीं फटकती

एक बार पहनने के बाद अपनी ब्रा को जरूर धुलें. इससे आपकी स्किन कई तरह की दिक्कतों से बची रहेगी. महिलाओं के लिए पर्सनल हाइजीन बहुत ज्यादा जरूरी होता है, ऐसे में उन्हें अपनी एक ही ब्रा लंबे समय तक नहीं पहननी चाहिए.

error: Content is protected !!
Scroll to Top