suhagrat viral video 2

फूलों से नहीं, फलों से सजाई गई सुहागरात की सेज, नजारा देख छूट जाएगी हंसी

Viral Video: सुहागरात एक ऐसा लम्हा होता है, जिसका हर किसी को इंतजार होता है. लड़कियां तो लड़कियां, लड़के भी इस पल के लिए बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. शादी के बाद यह बेहद ही खास पल माना जाता है और इसे यादगार बनाने के लिए कई कपल पहले से ही तैयारी करते हैं. मजेदार बात तो यह है कि कपल के इस लम्हे को यादगार बनाने के लिए उनके परिवार वाले भी उनका खूब साथ देते हैं.

शादी के बाद सुहागरात यानी की वेडिंग की पहली नाइट को स्पेशल बनाने के लिए कपल के लिए बेड को विशेष सजावट के साथ तैयार किया जाता है. कहा जाता है कि वेडिंग की पहली नाइट पर कपल न केवल एक दूसरे के साथ इंटीमेट होता है बल्कि अपने आने वाले फ्यूचर के लिए भी काफी कुछ सपने संजो कर रखता है. अक्सर आपने फिल्मों में देखा होगा कि नए दूल्हा-दुल्हन की सुहागरात की सेज को फूलों से सजाया जाता है लेकिन आज आपको जो वीडियो दिखाएंगे, वह देखने के बाद आप हंसते-हंसते परेशान हो जाएंगे.

जल्दी शादी की चाह रखने वालों को महिला की तगड़ी वार्निंग, बोली- उतावले मत हो वरना…

आज के वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक दुल्हन के देवर ने अपनी भाभी की सुहागरात के लिए उसके वेडिंग बेड को फूलों से नहीं बल्कि फलों से सजा दिया है. अब तक आपने देखा होगा कि शादी के बाद जब दुल्हन अपने ससुराल पहुंचती है तो उनके बेडरूम को फूलों से सजाया जाता है और यह काम दूल्हे की बहनों का होता है लेकिन आज का केस कुछ अलग ही है. इसमें दुल्हन के देवर ने अपनी भाभी की सुहागरात की सेज को सजाने के लिए बेहद ही शानदार कारनामा किया है. शरारती देवर ने अपनी भाभी के बेड को सीजनल फ्रूट से सजा दिया है.

View this post on Instagram

A post shared by shaima says (@shaima_says)

वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि दूल्हा दुल्हन का यह सुंदर सा बेड अलग-अलग तरीके के फलों से सजा हुआ है. बेड को सजाने के लिए अंगूर के साथ-साथ फूलों का भी इस्तेमाल किया गया है. यह फिर देखने में बेहद ही आकर्षक लग रहा है और इसे देखने के बाद लोगों की हंसी छूटी जा रही है. फलों से सजी सुहागरात की सेज का यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, वैसे ही लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट करना शुरू कर दिया.

पेड़ पर लैंड हुई कार, Video देख चकरा जाएगा आपका सिर

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- जहां हमारी सोच खत्म हुई, वहां से इनकी सोच शुरू हुई. एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा – सब्र का फल है, जो मिला है. एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- जरूर किसी फल वाले से शादी की होगी. इस वीडियो को shaima_says नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे 6000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. लाखों लोग देख चुके हैं. इस वीडियो पर लोग खूब मजेदार कमेंट करते हुए चुटकी भी ले रहे हैं.

Scroll to Top