punjab viral video

बीच सड़क पर महिलाओं ने किया गंदा डांस, देखने वालों की झुक गई नजरें

Viral Video: वायरल होने के लिए लोग किसी भी हद तक चले जाते हैं. जब से सोशल मीडिया का जमाना आया है, तब से कुछ लोग तो अपनी शर्मो-हया और संस्कृति ही भूल बैठे हैं. कुछ इसी तरह की बानगी देखेंगे आप आज के वायरल वीडियो में. सभी जानते हैं कि आजकल रील्स का जमाना है. एक तरफ जहां लोग दूसरों के बीच पॉपुलैरिटी हासिल करने के लिए हर समय फोटोज, सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहते हैं तो वहीं कुछ लोग लाइक, व्यूज और शेयर के लिए कैसी भी रील्स बनने लगते हैं.

कुछ ऐसा ही देखने को मिला लुधियाना की एक बिजी सड़क पर, जहां पर दो महिलाओं ने ऐसा अजीबोगरीब डांस किया कि देखने वालों ने शर्म से नज़रें नीची कर लीं. गुजरती गाड़ियों के बीच इन दोनों महिलाओं ने ऐसा डांस किया है कि लोग काफी हैरान हैं और जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.

नदी की तेज धार में बह रहा था कुत्ता, दूसरे ने जान पर खेलकर बचाई जान

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि पंजाब के लुधियाना का बताया जा रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि यह घटना जीटी रोड पर हुई. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बिजी सड़क पर दो लड़कियां अजीबोगरीब डांस कर रही हैं. उनके डांस स्टेप बेहद ही गंदे लग रहे हैं. उनके पास से कई गाड़ियां भी गुजर रही हैं. जहां यह महिलाएं डांस कर रही हैं, वहां पर एक ऑटो खड़ा हुआ है.

View this post on Instagram

A post shared by 1000 Things In Ludhiana (@1000thingsinludhiana)

महिलाएं जब अजीबोगरीब डांस कर रही हैं तो वहां से गुजरते हुए लोग देख रहे हैं लेकिन फिर भी उन लड़कियों को कोई भी शर्म नहीं आ रही है. डांस कर रही दोनों महिलाओं में से एक ने तो सलवार सूट पहन रखा है लेकिन एक ने बहुत ही कटी-फटी अश्लील ड्रेस पहन रखी है. इनका डांस बहुत ही गंदा लग रहा है, ऐसा सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद कमेंट सेक्शन में कह रहे हैं.

फूलों से नहीं, फलों से सजाई गई सुहागरात की सेज, नजारा देख छूट जाएगी हंसी

इस वीडियो को 1000thingsinludhiana नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को साढ़े 3000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. जैसे यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने इस पर तमाम कमेंट करने शुरू कर दिए. एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- अच्छा हुआ. अब यह डांस फ्री में देखने को मिल रहा है. पहले जमाने में तो पैसों से देखने को मिलता था. एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- क्या मजाक है. फिलहाल इस वीडियो को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है.

Scroll to Top