dadi dance video

Video: खुद ऐश्वर्या राय भी लजा जाएंगी बूढ़ी दादी का कजरारे-कजरारे गाने पर डांस देखकर

Viral Video: सोशल मीडिया पर हर रोज एक से बढ़कर एक चीजें वायरल होती रहती हैं. इनमें सबसे ज्यादा डांस वीडियोज वायरल होते हैं, जो कि लोगों को खूब पसंद आते हैं. सोशल मीडिया पर कई प्रोफेशनल डांसर्स को तो आपने डांस करते खूब देखा होगा लेकिन लोगों का मन तो तब दीवाना हो जाता है, जब उम्र दराज लोग अपने जवानी के दोनों को याद करते हुए कातिलाना ठुमके लगाते हैं.

कुछ ऐसा ही वीडियो आज का है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला ने ऐसा दमदार डांस किया है कि खुद ऐश्वर्या राय भी हैरान रह जाएंगी. लोगों ने उनके डांस की इतनी तारीफ की है कि उनका डांस वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक डांस ग्रुप पेज ने यह वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को 40 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

ऑफिस कलीग ने शख्स को कह दिया ‘बेबी’, बीवी ने जमकर काटा बवाल, Video वायरल

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक घर में मेहंदी का फंक्शन चल रहा है. यहां पर एक बूढी दादी ऐश्वर्या राय गाने कजरारे-कजरारे पर डांस स्टेप दिखा रही हैं. खास बात तो यह है कि दादी सिंपल डांस स्टेप नहीं, इतने बेहतरीन स्टेप्स कर रही हैं कि उन्हें देखकर आपको प्रोफेशनल डांसर भी फीके लगने लगेंगे. वहां मौजूद लोग उनके खूबसूरत डांस को देखकर ताली बजाने पर मजबूर हो जाते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by 3𝔻𝕋 𝔻𝔸ℕℂ𝔼 ℂℝ𝔼𝕎 ( 𝐏𝐔𝐍𝐄) 🔹 (@3dt_dance_crew_pune)

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक दादी ने बैंगनी रंग की साड़ी पहन रखी है. जब वह डांस कर रही होती है तो वह उनके लिरिक्स को भी बाकायदा अपने मुंह से दोहरा रही होती हैं. जैसे ही दादी का यह डांस वायरल हुआ, वैसे ही लोगों ने उसे पर शानदार कमेंट करने शुरू कर दिए.

फैंस के बीच इस तरह पहुंची महाकुंभ वायरल गर्ल मोनालिसा, लोग बोले- इतना एटिट्यूड

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- दादी के डांस के सामने ऐश्वर्या राय फीकी हो जाएंगी. एक और यूजर ने कमेंट किया- मैं तो इनके जवानी के दिनों को याद कर रहा हूं. एक और शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा – अच्ची जी कमाल. यह वीडियो लोगों के चेहरे पर खूब मुस्कान ला रहा है.

Scroll to Top