जहरीले कोबरा के सामने मुंह फैलाकर बैठ गया छोटा बच्चा, Video उड़ा देगा होश
cobra viral video

जहरीले कोबरा के सामने मुंह फैलाकर बैठ गया छोटा बच्चा, Video उड़ा देगा होश

Viral Video: इंटरनेट पर कब क्या देखने को मिल जाए, यह कोई नहीं जानता है. यहां पर कुछ वीडियोज ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर कलेजा मुंह को आ जाता है. पैरों तले जमीन खिसक जाती है. कुछ इसी तरह की धड़कनें बढ़ाने वाला वीडियो आज का है, जिसमें 13 सेकंड में जो नजारा दिखाई देता है, वह वाकई में रोंगटे खड़े कर देता है.

वायरल वीडियो में एक छोटा सा बच्चा फर्श पर बैठा होता है, जिसके सामने जहरीला किंग कोबरा मौजूद है. यह देखकर आपके तो होश उड़ जाएंगे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों के दिलों को डरा कर रख दिया है. हैरानी की बात तो यह है कि इस वायरल वीडियो में एक बच्चा जहरीले किंग कोबरा को निगलने की कोशिश करता है.

बिहारी लड़के ने मुंह से DJ बजाकर मचा दिया बवाल! गाना गाया ”टिप-टिप बरसा पानी’

रोंगटे खड़े कर देने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. कई लोगों ने तो इस पर अपनी चिंता जाहिर की है और कहा कि बच्चों को ऐसे खतरनाक सांप के सामने ही नहीं ले जाना चाहिए. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप देखेंगे कि एक बच्चा फर्श पर बैठा है. पास में बाइक खड़ी है. उसके सामने एक खतरनाक किंग कोबरा मौजूद है. किंग कोबरा का साइज देखकर आपकी तो हालात ही खराब हो जाएगी.

वीडियो को देखते हुए रोंगटे तो तब खड़े हो जाते हैं, जब वह बच्चा उस कोबरा को निगलने की कोशिश करता है. वीडियो में आप देख साफ देख सकते हैं कि लड़का जान-बूझकर किंग कोबरा के सामने झुकता है. वह जैसे-जैसे उसके फन को लपकने की कोशिश करता है. किंग कोबरा तुरंत पीछे हटने लगता है. यह नजारा देखकर के आपकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाएगी.

बंदर ने मां की तरह की बीमार मालिक की देखभाल, Video देख इमोशनल हुए लोग

डरने वाली बात तो यह है कि यह बच्चा एक नहीं, दो नहीं बल्कि कई बार उस किंग कोबरा को छेड़ने की कोशिश करता है. उससे भी ज्यादा हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि किंग कोबरा भी बच्चे पर अटैक नहीं करता है. इस वीडियो को JEJAK SI ADEN REAL नाम के फेसबुक यूजर ने शेयर किया है. वीडियो देखने के बाद कई लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं हालांकि कई लोग बच्चे के लिए चिंता भी जता रहे हैं. उनका कहना है कि बच्चों पर यह सांप अटैक कर सकता है.

Scroll to Top