Crime News: आपने अक्सर सुना होगा कि इस दुनिया में मां-बेटे के रिश्ते से पवित्र शायद ही कोई रिश्ता होता हो. एक मां नौ महीने अपने गर्भ में बच्चों को रखने के बाद उसे पालती-पोसती है, बड़ा करती है लेकिन क्या कभी आप ऐसा सोच सकते हैं कि कि बेटा ही अपनी जननी के साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी वारदात करके रिश्ते को शर्मसार कर दे.
इंसानियत के साथ-साथ रिश्तों को तार-तार कर देने वाला यह खौफनाक मामला आया है राजस्थान के बूंदी जिले से, जहां पर सगे बेटे पर अपनी ही मां के संग रेप करने का आरोप लगा है. इस बात की जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी की. आरोपी नशे की हालत में था, जब उसने इस घिनौनी घटना को अंजाम दिया.
बच्ची का फूला पेट देख ताई परेशान, चेकअप करवाते ही खुली दादा की घिनौनी करतूत
आरोपी बेटे के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया
बताया जा रहा है कि आरोपी बेटे की उम्र 28 साल है और उसकी मां की उम्र 52 साल है. बेचारी पीड़ित मां घटना के बाद अपने छोटे बेटे और बेटी के साथ डाबी थाने पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई और फिर अपने आरोपी बेटे के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया. मां के साथ हुई इस घिनौनी वारदात पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही की और आरोपी को दबोच लिया. वहीं गिरफ्तार होने के बाद जब रेप के आरोपी बेटे से इस बारे में पूछताछ की गई तो उसने बड़ी ही आसानी से मां के साथ की गई घिनौनी वारदात को कबूल भी कर लिया.
घर वालों के उड़ गए होश
आरोपी के हवाले से पुलिस ने जानकारी दी है कि वह अपनी मां के साथ मामा के घर गया था और वापस आते समय सुनसान जगह पर उसने अपनी ही मां के साथ दरिंदगी भरी घटना को अंजाम दिया. जब पीड़ित महिला ने घर आकर अपने साथ हुई इस शर्मनाक घटना का जिक्र किया तो घर वालों को यकीन नहीं हुआ. इसके बाद सब ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने का फैसला किया.
साढ़ू की बेटी से दिल्लगी कर बैठा 45 साल का मौसा, दूसरी जगह शादी फिक्स होते ही खेला खूनी खेल
पुलिस कर रही आगे की कार्रवाई
डीएसपी तरुणकांत सोमानी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है और मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है हालांकि पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश किया गया और फिर उसे जेल भेज दिया गया है लेकिन इस शर्मनाक घटना के बाद लोगों का कहना है कि शायद यही कलयुग है कि एक बेटा अपनी ही मां के साथ दरिंदगी कर बैठा.