makeup brush cleaing tips

गंदे मेकअप ब्रश से कहीं खराब न हो जाए आपकी स्किन, ऐसे करें साफ

Best Way to Clean Makeup Brushes at Home: ज्यादातर महिलाएं और लड़कियां अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए खास तरह के मेकअप किट का इस्तेमाल करती हैं. जब भी कोई महिला या लड़की मेकअप करती है तो उसकी मेकअप किट में ब्रश बेहद जरूरी होता है. मेकअप ब्रश का इस्तेमाल फाउंडेशन लिस्ट से लेकर के हाइलाइटर तक को लगाने में प्रयोग किया जाता है. ऐसे में मेकअप ब्रश का साफ होना बेहद जरूरी माना जाता है.

जो लोग गंदे मेकअप ब्रश से अपनी स्किन को साफ करते हैं, उससे उन्हें स्किन से जुड़ी कई तरह की दिक्कत होने लगती हैं और दाने भी निकल आते हैं. गंदे ब्रश का इस्तेमाल करने से महिलाओं के चेहरे पर इंफेक्शन, एलर्जी, गंदगी जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. ऐसे में जरूरी है कि आपका मेकअप ब्रश एकदम ठीक तरह से साफ हो लेकिन घर पर आप अपने मेकअप ब्रश को किस तरह से साफ कर सकती हैं, चलिए बताते हैं-

Lifestyle News: करियर-धन ही नहीं, शादी के मामले में भी लकी होती हैं सांवली लड़कियां, मिलते ही रचा डालें शादी

पानी और शैंपू का इस्तेमाल
अपने मेकअप ब्रश को साफ करने के लिए पानी और शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए. इसके लिए आपको एक कटोरी में पानी लेना है और फिर उसमें थोड़ा सा शैंपू डाल डालना है. इसके बाद उसे ब्रश डालकर कुछ देर तक घुमाना है. उसे साफ करना है. कुछ देर बाद आपको इस कॉटन के कपड़े की मदद से पहुंच कर धूप में ठीक तरह से सुखा देना है.

ऑलिव ऑयल से साप करें ब्रश
मेकअप ब्रश को ऑलिव ऑयल से भी साफ कर सकते हैं. अगर आपका मेकअप ब्रश गंदा हो गया है तो उसे साफ करने के लिए आपको ऑलिव ऑयल का प्रयोग करना चाहिए. इसके लिए आपको एक कटोरी में ऑलिव ऑयल या फिर नारियल तेल लेना है. फिर ब्रश डालकर ठीक तरह से डुबोकर रख देना है. कुछ देर बाद नॉर्मल कपड़े की सहायता से इसे साफ करना है. ऐसा करने से आपका मेकअप ब्रश ठीक से क्लीन हो जाएगा.

गुनगुने पानी की लें मदद
मेकअप ब्रश को साफ करने के लिए गुनगुने पानी का प्रयोग काफी बेहतर माना जाता है. इसके लिए आपको सबसे पहले एक बर्तन में गुनगुना पानी लेना है. ब्रश को उसमें कुछ देर डालकर छोड़ देना है. कुछ देर बाद आपका ब्रश ठीक तरह से क्लीन हो जाएगा.

फेस वॉश भी करेगा मदद
आप अपने मेकअप ब्रश को साफ करने के लिए फेस वॉश का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. इसके लिए आपको सॉफ्ट ब्रशेज में फेस वॉश को लगाना है. फिर नॉर्मल पानी की मदद से इसे साफ करना है. इससे काफी हद तक आपके ब्रश की गंदगी बाहर हो जाएगी और आपका ब्रश एकदम साफ हो जाएगा.

चेहरे पर विटामिन-ई कैप्सूल कितनी देर लगाना चाहिए?

आपको बता दें कि यह टिप्स मेकअप ब्रश को साफ करने के लिए है हालांकि अगर आपका मेकअप ब्रश ज्यादा पुराना हो गया है तो आपको उसे बदल लेना चाहिए.

error: Content is protected !!
Scroll to Top