Sapna Choudhary Dance Video

Video: ठेठ अंदाज में सपना चौधरी ने दिखाया ‘कातिल जोबन’, बूढ़े ताऊ भी हो गए पागल

Sapna Choudhary Video: अपनी डांसिंग से देश ही नहीं, दुनिया भर में मशहूर देसी क्वीन सपना चौधरी के डांस का जलवा चारों तरफ छाया हुआ है. जिधर देखो, उधर सपना चौधरी की चर्चा हो रही है. सपना चौधरी का हर एक डांस वीडियो मिनटों में आग की तरह वायरल हो जाता है. हरियाणा की देसी डांस क्वीन सपना चौधरी के डांस वीडियोज सोशल मीडिया में तहलका मचाते रहते हैं.

Video: अंग्रेजी मैडम ने हिलाई कातिल कमरिया, लोग बोले- आय हाय, जन्नत दिख गई भैया

हाल ही में उनका एक पुराना वीडियो खूब गर्दा मचाए हुए हैं. ठेठ हरियाणवी अंदाज से लोगों के दिलों में जगह कायम करने वाली सपना चौधरी जब-जब मंच पर ठुमके लगाती हैं, जवान तो क्या बूढ़ों के दिलों पर सांप लोट जाते हैं.

Video: उर्फी जावेद ने पहनी बिना ब्लाउज के साड़ी, पल्लू उड़ा तो दिख गया सबकुछ

सपना चौधरी सलवार सूट पहनकर ऐसा गजब का डांस करती हैं कि उनको देखने वाले बस देखते ही रह जाते हैं. सपना चौधरी के लटके-झटके ऐसे हैं कि उनको देखने के लिए लोग पानी कितने रुपया पैसा बहाने के लिए तैयार रहते हैं. सपना चौधरी के गानों में इतनी ज्यादा एनर्जी होती है कि अगर वह कहीं पर बस जाए तो उनको सुनने वाला अपने बिना डांस किए रुके नहीं पाता है.

Haryanvi Dance Video: गोरी नागोरी के गदर डांस ने मचाया बवंडर, जवान ही नहीं, बूढ़े भी हुए पागल

सपना चौधरी कभी हरियाणा के मैदानों में खुले मंच पर डांस करती थी लेकिन आज उन्होंने इतनी ज्यादा पॉपुलैरिटी हासिल कर ली है कि अब वह बड़े-बड़े शोज और प्रोग्राम्स में परफॉर्म करती हैं. सपना चौधरी का बिंदास अंदाज हर किसी के दिल में बसा हुआ है.

हाल ही में जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें उन्होंने तेरे कातिल जोबन ने गाने पर दमदार डांस करके जवान ही नहीं बूढ़ों के दिलों में भी हलचल मचा दी है. वीडियो को करीब 60 लाख से ज्यादा बात देखा जा चुका है. डांस वीडियो में सपना चौधरी ने जिस तरीके से अपनी अदाएं दिखाई हैं, हर किसी के दिल के लिए सपना के लिए मचल उठे हैं.

Video: सपना चौधरी नहीं, संजना चौधरी के ठुमकों पर फिसले चाचा, मलाई जैसे ठुमके देख हुए पागल

Comments are closed.

error: Content is protected !!
Scroll to Top