dulhan

Video: अपनी ही शादी में दुल्हन ने किया धमाकेदार डांस, लोग बोले- हल्ला काट दी यार

Bride stunning dance entry to Saajanji Ghar Aaye: शादी ब्याह में रस्में-रिवाज तो होते ही हैं लेकिन इसके साथ-साथ डांस भी खूब होता है. वह समय चला गया, जब एक लड़का-लड़की की शादी में केवल रिश्तेदार और परिवार के लोग ही डांस करते थे. आजकल तो खुद दूल्हा-दुल्हन अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए ऐसे-ऐसे प्लान सोच कर रखते हैं कि वहां मौजूद मेहमानों का दिमाग पूरी तरह से हिल जाता है.

वहीं, आजकल की दुल्हनें तो अपनी शादी में एंट्री के लिए सबसे यूनीक आइडिया निकालने की कोशिश करती हैं लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाएंगे, उसमें दुल्हन ने अपनी एंट्री में ऐसा धमाकेदार डांस किया है, जिसे देखने के बाद आपका दिल उस पर फिदा हो जाएगा.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक दुल्हन ने अपने दूल्हे राजा के लिए ऐसा धांसू डांस तैयार किया है कि देखने वाले बस ताली ही बजाते रह जा रहे हैं. अपनी शादी पर ऐसा धमाकेदार डांस करने का यह वीडियो शुभ विवाह नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में आप देखेंगे कि दुल्हन ने लाल रंग का लहंगा पहन रखा है और वह बेहद खूबसूरत लग रही है.

भोजपुरी गाने पर बूढ़े दादा ने किया कमरतोड़ डांस, दादी आई बुलाने तो किया ऐसा काम

सबसे पहले वह बॉलीवुड के क्लासिक गाने कुछ-कुछ होता है फिल्म के ‘साजन जी घर आए’ की धुन पर बेहद ही खूबसूरत डांस करती है. दुल्हन इतनी ज्यादा प्यारी लग रही है कि उसके ऊपर से आपकी नजरें 1 मिनट के लिए नहीं हटेंगी. वहीं, दुल्हन की खुशी उसके चेहरे पर साफ नजर आ रही है. दुल्हन ने इतना ज्यादा खूबसूरत डांस किया है कि उसका वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रहा है.

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो का अब तक का सबसे प्यारा Video वायरल, आखों में आ जाएंगे आंसू

View this post on Instagram

A post shared by Shubha Vivahh (@shubhavivahh)

Muskan Baby Dance: स्टेज पर शर्मो-हया भूल झमाझम नाचीं मुस्कान बेबी, सपना चौधरी भी फेल

इस वीडियो को जिसने भी देखा, उसका दिल बिना तारीफ किया नहीं रह पाया. वीडियो के कमेंट सेक्शन में भी कई लोग दुल्हन की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कई लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट भी किए हैं तो कोई अपने दोस्तों को टैग कर रहा है. बता दें कि दूल्हा-दुल्हन से जुड़े इस वीडियो को अभी तक 2000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं कमेंट भी खूब आ रहे हैं.

Scroll to Top