Muskan Baby Dance Video: वैसे तो सपना चौधरी को हरियाणा की डांसर क्वीन कहा जाता है लेकिन आजकल हरियाणा में एक से बढ़कर एक तगड़ी डांसर्स मौजूद हैं, जो कि अपने लटकों-झटकों से सपना चौधरी को कड़ी टक्कर देती हैं. इनमें से एक नाम मुस्कान बेबी का भी है. जी हांं, मुस्कान बेबी हरियाणा की दूसरी सपना चौधरी कहीं जाने लगी हैं.
अपने कातिलाना लटकों-झटकों और देसी अंदाज से मुस्कान बेबी ने ऐसा नाम कमा लिया है कि लोग उन्हें सपना चौधरी की तरह ही पसंद करने लगे हैं. सपना चौधरी के बाद हरियाणा से कई डांसर उभर कर सामने आ रही हैं. इनमें मुस्कान बेबी का जिक्र होते ही लोगों के दिल धड़क उठते हैं. मुस्कान बेबी अपनी खूबसूरती और अदाओं से लोगों के दिलों पर अपना जलवा चलती रहती हैं.
Sapna Dance: कुश्ती दंगल में सपना चौधरी ने किया भड़कीला डांस, घायल हो गए सारे पहलवान
सोशल मीडिया पर मुस्कान बेबी के डांस वीडियो को देखने के लिए बेताब रहते हैं. लोग चुप-चुप कर उनके डांस वीडियोज देखते हैं. वहीं जहां कहीं भी मुस्कान बेबी का डांस प्रोग्राम होता है, वहां पर लोग अपने सारे काम धाम छोड़कर देखने के लिए पहुंच जाते हैं. सपना चौधरी की तरह ही मुस्कान बेबी भी अपने डांस एक्सप्रेशन से लोगों का दिल जीत लेती हैं.
मोनालिसा ने पहनी 2 डोरियों पर टिकी ड्रेस, लोग बोले- देखना कहीं खुल न जाए
दिल पर छुरियां चला देंगी मोनालिसा की नई फोटोज, फैंस बोले- मार ही डालोगी क्या
हाल ही में उनका एक डांस वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने छोरी बिंदास गाने पर स्टेजतोड़ डांस करके लोगों के दिलों पर कहर ढा दिया है. मुस्कान बेबी के इस गाने को देखकर जवान तो जवान बूढ़े भी मचल उठे हैं. इस गाने में उन्होंने टाइट सलवार सूट पहनकर लोगों के दिलों पर छुरियां चला दी हैं. इस गाने में मुस्कान बेबी ने इतना एनर्जी भर डांस किया है कि देखने वाले तड़प कर रह गए हैं. कई लोग तो उन्हें सपना चौधरी से भी ज्यादा बेहतर डांसर बताते हैं.