old couple video

एक-दूजे का हाथ थामे बूढ़े राजस्थानी कपल का Video वायरल, प्यार देख रो पड़े लोग

Old Couple Viral Video: कहते हैं कि किसी से एक बात पूछा गया कि इस दुनिया का सबसे बड़ा दुख क्या है तो उसने मुस्कुराते हुए कहा- मेरे दुख से बड़ा दुख कोई नहीं है क्योंकि मैं अपनी आंखों के सामने अपने मां-बाप को बूढ़ा होते हुए देख रहा हूं. जी हां, इस दुनिया में मां-बाप के प्यार से बढ़कर कुछ भी नहीं होता है.

मां-बाप अपने बच्चों के लिए जितने त्याग और संघर्ष करते हैं, उतना उनकी जिंदगी में दोबारा शायद ही कोई करता है. वहीं, कई बच्चे ऐसे भी होते हैं, जो की उम्र निकल जाने पर अपने मां-बाप को वृद्ध आश्रम भेज देते हैं लेकिन इन सब के बीच राजस्थान का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान आ जाएगी. इस वीडियो में जो नजारा दिखता है, वह देखने के बाद आपकी आंखों में आंसू आ सकते हैं.

रिक्शावाले ने बोली अंग्रेजों जैसी फर्राटेदार English, सुनने वाले बोले- भाई तो फायर है

वैसे तो अपने सच्चे प्यार के कई किस्से पढ़े और देखे होंगे लेकिन इस वीडियो में प्यार की जो सच्चाई दिख रही है, वह देखने के बाद हर किसी का दिल भरा जा रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बूढ़े दादाजी अपनी पत्नी को कहीं ले जा रहे हैं. दोनों की उम्र अच्छी खासी हो चुकी है. दादी लाठी के सहारे चल रही हैं और दादाजी ने उनका हाथ थाम रखा है.

View this post on Instagram

A post shared by Shyam Siyag (@story__of__rajasthan)

Video: बर्थडे पर लड़के को मिला ऐसा गिफ्ट, बेचारा 10 मिनट तक पागलों की तरह हंसता रहा

वीडियो राजस्थान की का बताया जा रहा है. दादाजी ने धोती, शॉर्ट कुर्ता के साथ-साथ सफेद रंग की पगड़ी अपने सिर पर पहन रखी है. राजस्थान के इस वृद्ध जोड़े का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.

Video: डांस के समय अचानक टूट गया स्टेज, धड़ाम से नीचे गिरीं सारी ‘पापा की परियां’

इस वीडियो को ‘स्टोरी ऑफ राजस्थान’ नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. इसे शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है- ये प्रेम और संस्कार सिर्फ़ गांवों में ही देखने को मिलेंगे दोस्तों, शहर वालों ने तो अक्सर मां-बाप के लिए वृद्धाश्रम खोल रखे हैं. यह वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है.

Scroll to Top