Dulha Dulhan Video

Dulha Dulhan Video: मिठाई की वजह से स्टेज पर ही मारपीट, कुत्ते-बिल्ली की तरह लड़ पड़े दूल्हा-दुल्हन

Dulha Dulhan Video: सोशल मीडिया पर एक बढ़कर एक वीडियो आए दिन देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो फनी होते हैं तो कुछ सीख देने वाले होते हैं. वहीं, शादी के वीडियो तो ज्यादा ही वायरल होते हैं. इन वीडियोज में कभी दूल्हा दुल्हन का रोमांस नजर आता है तो कभी दोनों की नोंक-झोक लेकिन हाल ही में शादी से जुड़ा एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अलग-अलग का सीन देखकर आपके होश उड़ जाएंगे.

दरअसल इस पर स्टेज पर ही दूल्हा दुल्हन ने एक दूसरे के साथ जो लड़ाई की है, वह देखकर खुद उनके घर वाले भी हैरान रह गए होंगे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें आप देखेंगे कि दूल्हा-दुल्हन ने कुछ ही देर पहले वरमाला के रस्म पूरी की होती है. इसके बाद दुल्हन दूल्हे को मिठाई खिलाती है तो दूल्हा चुपचाप खा लेता है.

Video: बीच सड़क पर JCB खड़ी कर सो गया ड्राइवर, जागा तो किया ऐसा कारनामा

वहीं, जब बारी दूल्हे की आती है तो दुल्हन मिठाई खाने से मना कर देती है. दूल्हा बार-बार कोशिश करता है लेकिन दुल्हन मिठाई नहीं खाती है. इसके बाद दूल्हे को गुस्सा आता है और वह दुल्हन के मुंह में मिठाई ठूंस देता है. इसके बाद स्टेज पर ही दोनों की कुत्ते बिल्ली जैसी लड़ाई शुरू हो जाती है. यहां तक की आखिरी में तो शादी टूटने की नौबत भी आ जाती है.

View this post on Instagram

A post shared by Md Jafar Hashmi (@hashmi_jafar)

Seema Sachin News: भारत आने वाला है गुलाम हैदर! जेल जा सकते हैं सीमा हैदर-सचिन मीणा

वीडियो में आप देखेंगे कि दूल्हा दुल्हन के घर वाले भी वहां पर मौजूद होते हैं, जो कि इस लड़ाई को रोकने की कोशिश करते हैं हालांकि वीडियो देखने के बाद आपको यह किसी प्रैंक का हिस्सा लग सकता है. Readmeloud इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. इस वीडियो को hashmi_jafar नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है और लोग इस पर अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. इस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं.

Scroll to Top