rain 1

बारिश में धुल गया लड़कियों का मेकअप, Video देखकर हंसते-हंसते होंगे बेहाल

Viral Video: आजकल मानसून की वजह से चारों तरफ झमाझम बारिश का दौर जारी है. देश के ज्यादातर राज्यों में ताबड़तोड़ बारिश हो रही है. कई जगहों पर तो जल भराव की स्थिति भी हो गई है. स्कूल जाने की बड़ी हो या फिर ऑफिस जाने की या फिर खेतों में काम करने की, बाहर निकलने से पहले लोग मौसम से जुड़ा अपडेट जरूर ले रहे हैं ताकि रास्ते में उन्हें किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े.

वहीं, इन सब के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें बारिश ने लड़कियों का मेकअप धो डाला है. यह वीडियो देखने के बाद आपके हंसते-हंसते हालत खराब हो सकती है.

Viral Video: फेरों से पहले पढ़ाई करती नजर आई दुल्हन, मेहमानों के सामने लगा रही है रट्टा!

यह बात आप जानते ही हैं कि लड़कियों को मेकअप करना कितना पसंद होता है. जब भी कभी वह घर से निकलती हैं तो अपने आप को काफी अच्छे तरीके से रेडी करती हैं. लड़कियां अपनी आंखों पर आई लाइनर, मस्कारा लगाती हैं तो वहीं चेहरे पर भी तमाम क्रीम वगैरह अप्लाई करती हैं ताकि वह और भी ज्यादा खूबसूरत दिख सकें लेकिन इंद्रदेव को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.

आज के बारे में वीडियो में कुछ ऐसा ही आप देखेंगे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लड़कियों को दिखाया गया है. वीडियो में आप उस वक्त हैरान रह जाएंगे, जब आप उन लड़कियों का मेकअप बारिश की वजह से धुला हुआ देखेंगे. आपकी हंसी छूट जाएगी. यह वीडियो देखने के बाद लोगों की हंसते-हंसते हालत खराब हो जा रही है.

View this post on Instagram

A post shared by Memes Gallery (@memes_gallery2003)

कतई जहर लगते हैं दुल्हन के ये लुक्स! आप भी करवाएं ऐसा मेकअप, काला टीका लगाना पड़ेगा

मेकअप खराब होने के बाद अगर लड़कियों को कोई बच्चा देख ले तो शायद डर ही जाएगा. वीडियो को memes_gallery2003 नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया और इसे हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- पापा की परी भूतनी बन गई. एक और यूजर ने लिखा- अरे वाटरप्रूफ मेकअप लगाना चाहिए था. एक और यूजर ने लिखा – पेंट की दुकान. हंसी तो आपकी तब और निकल जाएगी, जब आप देखेंगे कि एक यूजर ने लिखा- पापा की परी के जगह पापा की राक्षसी कह दिया है.

Scroll to Top