Video: कब रोये थे आखिरी बार? सवाल का फल वाले ने दिया ऐसा जवाब, रो रहे सुनने वाले
viral video 9

Video: कब रोये थे आखिरी बार? सवाल का फल वाले ने दिया ऐसा जवाब, रो रहे सुनने वाले

Viral Video: वह कहावत तो अपने सुनी ही होगी कि ‘मर्द को दर्द नहीं होता’ लेकिन यह कहावत कितनी सच है, कितनी झूठ, इसके बारे में आप आज के वायरल वीडियो को देखकर जान जाएंगे. कई लोग यह भी कहते हैं कि लड़के रोते तो हैं लेकिन चुप चुप कर. वह किसी को पता नहीं चलने देते हैं कि उन्हें अंदर से तकलीफ है. इतना ही नहीं, आजकल के तमाम पुरुषों का यह भी कहना है कि वह अपना दर्द खुद ही समझते हैं. कोई उन्हें समझने वाला नहीं होता है.

अगर आपसे कहा जाए कि आपने अपने पापा, भाई, मामा, चाचा, या किसी मेल परसन को आखिरी बार कब रोते देखा होगा तो शायद ही आप बता पाएं लेकिन आज का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देखने के बाद आपकी आंखों में आंसू जरूर आ जाएंगे. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो की फल वाले का है. उसकी प्यार की इमोशनल कहानी न केवल उसकी आंखों को भिगो रही है बल्कि देखने वालों के दिल रुला रही है.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़की एक अंकल से पूछती है कि वह आखिरी बार कब रोए थे. इसके बाद अंकल ने अपने अधूरे इश्क का ऐसा पिटारा खोला है कि वीडियो देखने वालों की आंखों में आंसू आ जा रहे हैं. वीडियो को _.soulshine नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में आप देखेंगे कि जैसे ही लड़की अंकल से पूछता है कि आखिरी बार बार खुलकर कब रोए थे तो वह काफी सीरियस हो जाते हैं और कहते हैं 10 साल पहले.

वह अपने प्यार की कहानी बताते हुए कहते हैं कि 10 साल पहले जब उन्हें मोहब्बत हुई थी तब वह खुलकर रोए थे. जिस लड़की से प्यार करते थे, उसके घर वाले उनसे शादी के लिए राजी नहीं थे. ऐसे में उन्हें अपने प्यार से अलग होना पड़ा था तब बिछड़ने के कारण वह फूट-फूट कर रहे थे हालांकि समय गुजरने के बाद उनकी भी शादी हो गई और दोनों अपनी लाइफ में मूव ऑन कर गए लेकिन उनके दिल में आज भी अपनी पुरानी प्रेमिका का प्यार और याद जिंदा है.

करीना कपूर से ज्यादा बेस्ट हैं ‘लिटिल गीत’ के एक्सप्रेशंस, दिल जीत लेगा यह Video

अंकल की प्रेम वाली दास्तां को सुनते हुए लड़कियों से सवाल करती कि सच्चा प्यार कितनी बार होता है? इसके बाद अंकल ने जो जवाब दिया, वह लोगों को वाकई हैरान कर रहा है. उनका कहना होता है- वह बस एक बार होता है और जिंदगी में भूला नहीं जाता है. वीडियो को करोड़ों लोग देख चुके हैं और 9 मिलियन से ज्यादा इस पर लाइक आ चुके हैं. जैसे यह वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने एक से बढ़कर एक कमेंट करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- अंकल आपने रुला दिया

Scroll to Top