simpal kharel photos main

नेपाली लड़की की खूबसूरती मोह लेनी आपका मन, हर फोटो है दिलकश

Simpal Kharel Photos: सोशल मीडिया पर अक्सर हसीनाओं के नए-नए लुक्स और एक्सपेरिमेंट की तस्वीरें वायरल होती रहती हैं लेकिन इस नेपाली सिंगर की खूबसूरती ऐसी है कि आपकी नजरें बस उन्हीं पर टिक जाएंगी. सिंपल खरेल ने हाल ही में राधा रानी के रूप में अपने लुक की तस्वीरें शेयर कीं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गईं.

simpal kharel photos 1

राधा रानी को भले ही किसी ने सीधे नहीं देखा हो लेकिन उनके रूप की अपनी एक छवि हर किसी के मन में है. सिंपल को देखकर ऐसा लगेगा कि मानो स्वयं राधा रानी सजीव हो उठी हों. उनकी तस्वीरों को देखने वाला हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया. खूबसूरत लहंगा, सिर पर फूलों का ताज और चेहरे पर नूर—उनका यह अवतार जैसे धरती पर जन्नत की कोई अप्सरा उतर आई हो.

simpal kharel photos 2

सिंपल खरेल न सिर्फ अपने भजनों से लोगों का दिल जीतती हैं बल्कि उनका हर लुक सोशल मीडिया पर छा जाता है. भारत समेत दुनियाभर के फैंस ने इस खूबसूरत अवतार की जमकर तारीफ की और उनके स्टाइल और शाही अंदाज को सराहा. सिंपल का यह लुक इस बात का सबूत है कि जब कला और सुंदरता का संगम होता है, तो देखने वालों का दिल बस उन्हीं पर टिक जाता है.

simpal kharel photos 3

बता दें कि सिंपल खरेल का नाम नेपाली सिंगिंग और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक चमकते सितारे की तरह जाना जाता है. 20 मई 2000 को भक्तपुर, नेपाल में जन्मीं सिंपल खरेल ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से बहुत कम समय में युवा दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई. वर्तमान में वह काठमांडू में रहती हैं और सिंगिंग, एक्टिंग और सोशल मीडिया एक्टिव होकर काम कर रही हैं.

simpal kharel photos 5

सिंपल ने अपने करियर की शुरुआत गायिका के रूप में की थी और जल्दी ही सिंगिंग वीडियो की दुनिया में अपना नाम बना लिया. उनका पहला हिट गाना ‘म गीट हुं तिम्रो’ दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हुआ. इसके बाद उन्होंने कई सिंगिंग वीडियो में अभिनय और निर्देशन भी किया, जिनमें ‘जौला रेलाइमा’ जैसे सामाजिक संदेश वाले गाने भी शामिल हैं.

simpal kharel photos 6

सिंपल खरेल अब तक 30 से अधिक नेपाली सिंगिंग वीडियो का हिस्सा रह चुकी हैं. उनके गानों में ‘फेरी भेट न होला’ और ‘पहिलो माया’ लोग बड़े चाव से सुनते हैं.

simpal kharel photos 7

सिंपल केवल सिंगिंग तक ही सीमित नहीं हैं. वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और अपने फॉलोअर्स के साथ जुड़ी रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 8 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं, जबकि टिकटॉक पर उनका फैन बेस 2.6 मिलियन से भी ज्यादा है. फैशन, लाइफस्टाइल टिप्स और अपनी सिंगिंग रचनाओं को साझा करके उन्होंने एक विशाल और समर्पित फैन फॉलोइंग बनाई है.

बारिश की बूंदों से हीरे की तरह चमक उठता है ‘राजस्थान का ताजमहल’! भूल जाएंगे आगरा का ताज

simpal kharel photos 8

सिंपल खरेल एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उनके माता-पिता ज्ञानेंद्र खरेल और मेनुका थापा खरेल हैं. सिंपल की एक छोटी बहन भी है, शिवानी खरेल, जो उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा है.

Scroll to Top