Rajasthan Weather today

Rajasthan weather: 3 दिसंबर तक शेखावाटी में ‘Cold Wave’ का खतरा, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

Rajasthan Weather: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद मौसम पूरी तरह साफ हो गया है, लेकिन सर्द हवाओं के चलते सुबह और शाम की ठिठुरन अब तेजी से बढ़ने लगी है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. दिन में धूप जरूर निकली, लेकिन उसकी गर्माहट बेहद कमजोर रही, जिससे ठंड का असर कम नहीं हो पाया.

रविवार को जयपुर, अजमेर, अलवर, जोधपुर, डबोक सहित कई शहरों में दिन और रात के तापमान में गिरावट देखी गई. पूरे दिन आसमान साफ रहा और मौसम शुष्क बना रहा, लेकिन रात के तापमान में आई गिरावट ने ठंड को और तीखा कर दिया.

तापमान में गिरावट, कई शहरों में रिकॉर्ड ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में रविवार को अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क रहा. सबसे अधिक तापमान: बाड़मेर में 30.4°C दर्ज किया गया. सबसे कम तापमान: श्रीगंगानगर में न्यूनतम तापमान 7.3°C रिकॉर्ड हुआ. राज्य में औसत आर्द्रता 30 से 70 प्रतिशत के बीच रही. कम तापमान और कमजोर धूप के कारण कई इलाकों में सर्दी का असर अब तेज महसूस किया जाने लगा है.

आज से शीतलहर का यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि सोमवार (आज) से राजस्थान में ठंड और बढ़ने वाली है. उत्तरी हवाएं तेज चलेंगी. शेखावाटी और बीकानेर संभाग में न्यूनतम तापमान 2 से 4°C तक गिर सकता है. 3 दिसंबर के लिए सीकर और झुंझुनूं समेत शेखावाटी क्षेत्र में कोल्ड-वेव का यलो अलर्ट घोषित किया गया है.

शिवलिंग पर क्या चढ़ाना चाहिए और क्या नहीं? ज्यादातर लोग करते हैं 5 नंबर वाली गलती!

अगले सप्ताहभर शुष्क रहेगा मौसम
मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने वाला है. रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जाएगी.
अगले 2-3 दिनों में न्यूनतम तापमान और नीचे जाने की संभावना है.
2 से 4 दिसंबर के बीच शेखावाटी में रात का तापमान 4 से 5°C तक पहुंच सकता है, जिससे शीतलहर का असर और अधिक तेज होगा.

ठंडी हवा के प्रभाव से सुबह और शाम काफी ठंडे रहेंगे, और कड़ाके की सर्दी बढ़ने की पूरी आशंका है. विभाग ने नागरिकों से विशेष रूप से स्वास्थ्य संबंधित सावधानियां बरतने की सलाह दी है.

Scroll to Top