instagram reel kaise downlo

अब चुटकियों में डाउनलोड होगी Instagram Reel, एक क्लिक से ऐसे करें सेव

How to download an Instagram Reel: आजकल लोगों में Instagram Reels देखने का क्रेज सिर चलकर बोल रहा है. जब भी किसी को आप फोन चलाते हुए देखेंगे तो समझ जाइए, ज्यादातर समय वह Reels देखने में गुजार रहा है. इंस्टाग्राम पर Reels की शुरुआत साल 2020 में हुई थी. यह मेटा के अं[र में है. दरअसल इंस्टाग्राम ने इसे जाने- माने शर्ट वीडियो एप टिक-टॉक को टक्कर देने के लिए उतारा था. आजकल तो इंडिया में बहुत तेजी से Reels बनाने का क्रेज लोगों में बढ़ रहा है और देखने वालों की तो संख्या और भी ज्यादा है.

कई बार कुछ Instagram Reels लोगों को इतनी ज्यादा पसंद आती हैं कि वह उसे डाउनलोड करके दोबारा देखना चाहते हैं. ऐसे में ज्यादातर लोगों को आसानी से डाउनलोड का तरीका नहीं पता है. पहले यूजर्स ऐसा नहीं कर पाते थे लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे, जिससे आप अपने इंस्टाग्राम से मनपसंद Reel को चुटकियों में डाउनलोड कर सकते हैं.

जी हां, इंस्टाग्राम पर Reels को डाउनलोड करना अब काफी आसान हो गया है. खास बात तो यह है कि इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी आपकी भी जरूरत नहीं पड़ेगी. दरअसल इससे पहले जब यूजर इंस्टाग्राम रेल को डाउनलोड करता था तो उसे थर्ड पार्टी अप की हेल्प लेनी पड़ती थी और इसकी वजह से कई बार फोन की सिक्योरिटी पर भी सवाल उठते थे लेकिन अब अगर आप किसी भी मन पसंदीदा Reel को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको थर्ड पार्टी का सहारा नहीं लेना पड़ेगा.

धांसू फीचर्स के साथ मिल रहीं हैं ये कम कीमत वाली स्मार्ट वॉच, तुरंत खरीद डालें

कैसे डाउनलोड करें Instagram Reel
इंस्टाग्राम पर देखी गई किसी भी Reel को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड या फिर IOS फोन पर इंस्टाग्राम को खोलना है. जो Reel आप सेव करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करिए और फिर शेयर आइकन पर क्लिक कीजिए. इसके बाद इस Reel को अपनी स्टोरी पर ऐड करने के लिए टाइप करें. अब जब आप प्रीवियस स्क्रीन के ऊपर देखेंगे तो आपको दाएं की तरफ तीन बिंदु वाला मेनू दिखाई देगा. उस पर आपको क्लिक करना है और यहां पर आपको सेव ऑप्शन नजर आएगा. स्टोरी को सेव करने के बाद अब स्टोरी को डिस्कार्ड कर दीजिए.

हर रोज खाएं केवल एक केला, सेहत में होंगे ये जबर्दस्त बदलाव

इस तरह से आप किसी भी रियल को बिना स्टोरी को लगाए ही अपने मोबाइल में चुटकियों में डाउनलोड कर सकते हैं. इस तरह से की गई डाउनलोड Reel को आप कैमरा रोल में भी खुलकर देख सकते हैं. खास बात तो यह है कि यहां पर इंस्टाग्राम वा’रमार्क भी नहीं नजर आएगा और केवल अकाउंट यूजरनेम दिखाएगा.

एक हफ्ते में सोने सा चमकने लगेगा आपका चेहरा, बड़े असरदार हैं ये 5 उपाय

पब्लिक अकाउंट से ही कर सकते सेव
हालांकि यहां पर आपको यह भी बता दें कि आप इंस्टाग्राम से वही Reel को डाउनलोड कर सकते हैं, जो की पब्लिक अकाउंट से हो. अगर किसी यूज़र का अकाउंट प्राइवेट है तो वहां से आप Reel डाउनलोड नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा अगर किसी पब्लिक अकाउंट यूज़र ने अप सेटिंग में जाकर के Reel को डाउनलोड करने का ऑप्शन बंद कर रखा है तो भी आप उसकी Reel को डाउनलोड नहीं कर पाएंगे.

Comments are closed.

error: Content is protected !!
Scroll to Top