sachin meena seema haider

किस पर गई है पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर की पांचवी औलाद? सचिन ने मीणा खोला राज

Viral Video: ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव के रहने वाले सचिन मीणा के इश्क में सरहद को अवैध तरीके से पार करके आने वाली पाकिस्तान महिला सीमा हैदर पांचवीं बार मां बन चुकी हैं. उन्होंने हाल ही में एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है. सीमा हैदर की यह पांचवी संतान है लेकिन उनके पति सचिन मीणा की यह पहली संतान है. इस बच्ची के पिता का नाम सचिन मीणा है. यह नई मासूम सी बच्ची सचिन मीणा और पाकिस्तानी सीमा हैदर के प्यार की निशानी है.

सीमा हैदर जब अस्पताल से घर आई तो सचिन मीणा के परिवार ने बड़ी ही धूमधाम से उसका स्वागत किया. उनकी बेटी के वेलकम का प्यारा सा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है हालांकि बेटी के जन्म के बाद अब लोग सचिन मीणा और सीमा हैदर से सवाल कर रहे हैं कि बिटिया किस पर गई है? इस पर दोनों ने जो जवाब दिया है, वह वाकई सुनने के लायक है.

अतरंगी स्टाइल में लड़के ने बनाई ड्रिंक, लोग बोले- ‘डॉली चायवाला का उस्ताद आ गया’

हाल ही में सचिन मीणा और सीमा हैदर ने इंटरनेट पर अपनी बेटी का वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में आप देखेंगे कि सचिन मीणा अपनी प्यारी सी बच्ची को गोद में लिए बैठा है. वहीं पास में ही सीमा हैदर बैठी हुई हैं. यह कपल अपने पांचों बच्चों के बारे में बात कर रहा है. वीडियो में आगे सीमा हैदर कहती हैं कि अब हमारे पांच बच्चे हो गए हैं और इन सबके लिए हम लोग अलग-अलग अच्छे-अच्छे कपड़े भी लाते हैं. आज सचिन जी और भी कपड़े लेकर आए हैं. आज हमारे साथ हमारी प्यारी सी बच्ची है.

इसके बाद सचिन मीणा अपनी बेटी की ओर देखता है और कहता है- जब भी मैं कभी से देखता हूं तो मुझे बहुत ज्यादा खुशी होती है. सचिन मीणा अपनी बेटी के बारे में बताते हुए कहता है कि मेरी बेटी की शक्ल बिल्कुल मुझ पर गई है हालांकि सचिन मीणा जैसे ही अपना सेंटेंस पूरा करता है कि तुरंत सीमा हैदर बीच में बोल पड़ती है और कहती है- रंग बिल्कुल मुझ पर गया है एकदम गोरा. इस पर सचिन मीणा भी सीमा हैदर की बात को मान लेता है.

बूढ़े चाचा ने रचाई बेटी की उम्र की लड़की से शादी, कमेंट्स पढ़कर फूल जाएगा पेट

बेटी के आने के बाद इसके नाम की चर्चा हो रही है. हालांकि इस बात पर भी सवाल उठ रहे हैं कि पाकिस्तानी भाभी सीमा हैदर और सचिन मीणा की इस बच्ची को भारत की नागरिकता मिलेगी या फिर नहीं. वहीं, इन दोनों के फैंस उनकी पांचवी संतान के आने की खुशी मना रहे हैं. इस वीडियो को KantInEast नाम के X हैंडल से शेयर किया गया है और इसे लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं.

error: Content is protected !!
Scroll to Top