randiya

OMG: बिल्कुल इंसानी हरकतें करता है यह पेड़, गुदगुदी लगाने पर लगता है हंसने

Bizarre Tree Randia Dumetorum: दुनिया रहस्यों से भरी हुई है. आज भी दुनिया में कई ऐसी अजीबोगरीब रहस्य मौजूद हैं, जिनके बारे में इंसान पता नहीं लग पाया है. कुछ ऐसी रहस्यमयी जगह है उत्तराखंड के नैनीताल के एक जंगल में, जहां पर कुछ ऐसा मौजूद है, जिसे जानने के बाद लोग हैरान रह जाते हैं.

बताया जाता है कि यहां पर एक ऐसा पेड़ मौजूद है, जिसका व्यवहार बिल्कुल इंसानों जैसा है यानी की आपको उसे गुदगुदी करनी होगी. आपको जानकर हैरानी होगी कि कालाढूंगी के जंगलों में एक ऐसा पेड़ पाया जाता है, जो कि लगभग इंसानों की तरह नजर आता है, उससे भी ज्यादा खास बात तो यह है कि इस इंसानों की तरह गुदगुदी होती है.

Viral Video: सड़क पर चलने लगी झोपड़ी, देखने वाले बोले- उर्फी जावेद की नई ड्रेस तो नहीं?

अगर आप इस पेड़ के तने पर उंगलियां रगड़ते हैं तो इसकी शाखाएं कांपना शुरू हो जाती हैं. इसकी इसी आदत की वजह से लोग इसे हंसने वाला पेड़ भी कहते हैं. इसका वानस्पतिक नाम ‘रेंडिया डूमिटोरम’ है हालांकि पेड़ को छूने से इसे गुदगुदी क्यों महसूस होती है, इसके बारे में शोध किया जा रहा है.

अपने इंसानों को गुदगुदी लगाते हुए तो कई बार सुना और देखा होगा लेकिन किसी पेड़ को गुदगुदी लगने के बाद शायद ही हजम कर पाएं. कहा जाता है कि इस पेड़ को गुदगुदी करने पर यह इंसानों की तरह खिलखिला कर हंसने लगता है. इसे देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आते हैं.

सपना चौधरी ने ‘जीजा तेरे लिए…’ पर मचकाई कमरिया, बिलबिला उठे देखने वालों के दिल

कई लोग तो इस पेड़ को गुदगुदी भी लगा चुके हैं. लोगों ने यह भी कहा है कि जैसे इस पेड़ को गुदगुदी लगाई जाती है, वैसे ही इसके सारे तारे जोर-जोर से हिलने लगते हैं. घने जंगल में पाए जाने वाले पेड़ को देखने के लिए लोग पहुंच ही जाते हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Scroll to Top