happy new year 2025

नए साल से पहले घर से बाहर फेंक दें ये चीजें, नहीं तो हो जाएंगे कंगाल

Throw These Things Out of House Before New Year: साल 2024 खत्म होने जा रहा है और नए साल की जल्द ही शुरुआत होने जा रही है. जैसे ही नया साल आता है तो हर किसी की इच्छा होती है कि उसका यह साल अच्छा और शुभ गुजरे. वास्तु शास्त्र में कई ऐसी चीजों के बारे में बताया गया है, जिन्हें नए साल से पहले घर से बाहर निकाल देना चाहिए.

अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके घर में गुड लक आएगा और आपके बिगड़े हुए काम भी बनने लगेंगे. मशहूर ज्योतिर्विद ने कुछ ऐसी चीजों के नाम बताए हैं, जिन्हें नए साल से पहले घर से निकाल फेंकना चाहिए वरना आपका अच्छा समय आने के बजाय बुरा साल शुरू हो सकता है.

नए साल का स्वागत करने से पहले आप अपने घर में मौजूद पूजा की खंडित मूर्तियां तुरंत ही बाहर कर दें. घर में कभी टूटी और खंडित मूर्तियों को नहीं रखना चाहिए. ऐसे में माता लक्ष्मी भी प्रसन्न नहीं रहती हैं.

Carrot Benefits: गाजर का सेवन देता है इतने तगड़े फायदे, हर रोज करें सेवन

अगर आपके घर में खराब घड़ी मौजूद है तो आपको तुरंत ही उसे बाहर निकाल देना चाहिए या उसे बनवा लेना चाहिए.

अगर आप चाहते हैं कि आपके नए साल की शुरुआत अच्छी और फलदाई हो तो आपके घर में मौजूद खराब बिजली के उपकरण बाहर निकाल देना चाहिए.

घर में खराब बिजली उपकरण होने से नकारात्मक ऊर्जा आती है. इन्हें कभी भी घर में नहीं रखना चाहिए.

अगर घर में किसी भी तरह से टूटा हुआ कांच है तो उसे तुरंत हटा दें. चाहे वह बर्तन हो फोटो हो या कुछ और. टूटे हुए कांच से घर में वास्तु दोष उत्पन्न होता है.

नए साल की सफाई करते समय घर में मौजूद पुराने टूटे-फूटे जूते भी निकाल कर फेंक दें. पुराने जूते चप्पल घर में नकारात्मकता और दुर्भाग्य का सूचक माने जाते हैं.

Business Idea: जिंदगी भर मोटी कमाई करने के लिए शुरू करें यह बिजनेस, कभी नहीं डिमांड होगी कम

अगर घर में कहीं पर टूटे या चिटके बर्तन रखे हैं तो उन्हें भी हटाकर फेंक देना चाहिए. इससे घर पर राहु का प्रकोप खत्म होता है.

Disclaimer: ऊपर दी गई जानकारियां धार्मिक मान्यताओं-परंपराओं के अनुसार हैं. Readmeloud इनकी पुष्टि नहीं करता है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top