Viral News: प्यार को लेकर लोगों में दीवानगी तो देखी होगी लेकिन वह दीवानगी भी क्या, जो किसी के परिवार वालों के लिए मुसीबत ही बन जाए. वैसे तो कहते हैं कि एकतरफा प्यार में बड़ी ताकत होती है लेकिन सच तो यह भी है कि यह प्यार उसके लिए मुसीबत कभी नहीं बनने देना चाहिए, जिससे आप सच में प्यार करते हैं वरना लेने के देने पड़ सकते हैं.
वैसे तो आपने प्यार में पागल लोगों के कई किस्से सुने होंगे लेकिन सनकी आशिकों की हरकतें सुनकर आपको गुस्सा तो आएगा ही, साथ में हंसी भी आ जाएगी. अब भाई आप ही सोचो कि कोई युवक किसी शादीशुदा औरत के प्यार में हाथ धोकर उसके पीछे पड़ जाए तो क्या होगा. उससे भी ज्यादा जरा उस महिला के बारे में सोचिए जो ऐसी चीजों से परिवारवालों के सामने सहन कर रही हो.
यह भी पढ़ें- नई बहुरिया ने घूंघट में छत पर चोरी-चोरी लगाए ठुमके, वायरल हो गया वीडियो, मचा धमाल
कानपुर की है हैरान करने वाला वाकया
हैरान परेशान करने वाले सनकी आशिक की यह कहानी उत्तर प्रदेश के कानपुर की बताई जा रही है. यहां के एक सनकी आशिक ने शादीशुदा औरत को परेशान करने के जब सारे पैंतरे अपना डाले और वह फिर भी नहीं मानी, तो उसने बिना सोचे-समझे सरकारी एंबुलेंस को महिला के ससुराल भेज दिया वह भी यह कहकर कि वह प्रेग्नेंट है.
यह भी पढ़ें- Video: इन लड़कियों ने पहले ही कर दिया था डिंपल यादव की जीत का ऐलान, कहा था- दम होय तो रोक लेओ
महिला पर बात करने के लिए बना रहा दबाव
बेशक आपको हंसी आ सकती है लेकिन जरा उस महिला के बारे में सोोचिए, जिसे ससुराल में यह सब फेस करना पड़ रहा था. पूरा मामला कानपुर के नौबस्ता का है, जहां एक सिरफिरा आशिक दो साल के बच्चे की मां पर फिदा हो गया. उसने कई बार उसे प्रपोज किया लेकिन महिला नहीं मानी. इस पर उस सनकी आशिक ने महिला को परेशान करना शुरू कर दिया. महिला ने बताया कि उसे कई दिनों से रजत मिश्रा नाम का युवक परेशान कर रहा है. वह आए दिन उससे बात करने के लिए प्रेशर डालता है. इतना ही नहीं, जब महिला ने उसे साफ तौर पर मना कर दिया तो उसने उससे बदला लेने की धमकी दे डाली. अगले ही दिन उसने सरकारी अस्पताल में महिला के घर का एड्रेस दिया और कहा कि वह प्रेग्नेंट है और उसे डिलीवरी के लिए अस्पताल लाना है.
ससुराल वाले हुए हैरान
सायरन बजाती हुई जैसे ही एंबुलेंस महिला के घर के बाहर पहुंची तो मोहल्ला तो मोहल्ला परिवार वाले भी हैरान हो गए. हिम्मत करके महिला ने सुसरालवालों को रजत मिश्रा की सच्चाई बताई तो वह नाराज नहीं हुए. वहीं, एंबुलेंस वाले को युवक की करतूत समझाकर वापस कर दिया. इसके बाग भी रजत की नौटंकी कम नहीं हुई. इसके बाद उसने पुलिस को महिला के सुसाइड की झूठी दी. इस बार पुलिस महिला के ससुराल पहुंची तो लोग फिर हैरान रह गए. परिवार वालों ने पुलिस को रजत मिश्रा की सच्चाई बताई और वापस भेजा.
पुलिस कर रही मामले की जांच
फिर भी रजत मिश्रा अपनी करतूतों से बाज नहीं आया तो महिला थाने पहुंच गई. महिला का कहना है कि अब रजत मिश्रा ने उसके बेटे को किडनैप करने की धमकी दी है. परेशान महिला ने पुलिस कमिश्नर के पास शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं, केस की जांच कर रही एडीसीपी अंकिता शर्मा ने कहा है कि जल्द आरोपी सलाखों के पीछे होगा.
Comments are closed.