anu chuadhary viral video

अनु चौधरी के ठुमकों पर ताऊ हुए दीवाने, बुढ़ौती में किया कतई जहर डांस, लोग बोले- अरे गजब

Anu Choudhary Viral Video: हरियाणा में लोगों के ऊपर डांस का ऐसा खुमार चढ़ा रहता है कि जवान तो जवान, बूढ़े भी दीवाने होते हैं. जहां कहीं भी डांस प्रोग्राम या रागिनी मंच लगा होता है, वहां पर लोग खचाखच भर जाते हैं. खास बात तो यह है कि हरियाणा में पुरुष और बच्चे ही नहीं, महिलाएं भी डांस देखने की दीवानी होती है. ऐसे में कहीं भी अगर कोई डांस प्रोग्राम चल रहा होता है तो लोग सारे काम-धाम छोड़कर देखने के लिए पहुंच जाते हैं.

कुछ ऐसा ही हुआ, जब पीले और नीला रंग का सूट पहनकर अनुज चौधरी एक स्टोर स्टेज शो के लिए पहुंची. गांव के चौराहे पर एक मंच सजाया गया था, जहां पर आसपास ऐसी भीड़ जम गई कि लोगों को पैर रखने की जमीन नहीं मिल रही थी. मशहूर रागनी डांसर अनुज चौधरी ने यहां पर सारा रौला पतली कमर का पर ऐसा कातिलाना डांस किया कि वहां मौजूद लोगों पर तो इसका नशा चढ़ा ही लेकिन एक बूढ़े ताऊ बेचारे बेकाबू हो गए.

लोगों को हंसा-हंसाकर कपिल शर्मा ने इकट्ठा कर लिया इतना बैंक बैलेंस, नेट वर्थ जानकर आ जाएंगे चक्कर

एक तरफ जहां अनु चौधरी स्टेज पर गदर डांस कर रही थी तो वहीं दूसरी तरफ ताऊ के अंदर की जवानी भी फूट-फूट कर निकल रही थी. कई बार तो लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन ताऊ डांस करने से खुद को रोक नहीं पा रहे थे. बूढ़े ताऊ ने ऐसा गजब का डांस किया है कि लोग जमकर तालियां बजा रहे थे और उनके स्टेप देखकर अपने आप को हंसने से रोक नहीं पा रहे थे.

Video: ऑर्केस्ट्रा डांसर को देख बेकाबू हुआ दूल्हा, दुल्हन के सामने किया यह काम

जवान अनु चौधरी और बूढ़े ताऊ के डांस का ऐसा तालमेल देखकर के लोग उनके ऊपर से अपनी नजर नहीं हटा पा रहे थे. देखने से साफ पता चल रहा था कि ताऊ को अपनी जवानी याद आ गई होगी और उन्होंने अपनी जवानी में भी जमकर पर डांस किया होगा. अनु चौधरी के डांस वीडियो ने इंटरनेट पर बवाल मचा रखा है. इसे मिलियन से लोग देख चुके हैं. सपना चौधरी के जाट गाने पर इनका डांस देखकर के लोगों ने जमकर अनु चौधरी की तारीफ की तो वहीं कई लोगों ने बूढ़े ताऊ की भी खूब तारीफ की.

error: Content is protected !!
Scroll to Top