jija sali video

जीजा का गिफ्ट पाकर निकल गई साली की जान, Video देख हंसते-हंसते फूल जाएगा पेट

Viral Video: जीजा-साली का रिश्ता कितना प्यार और नोंक-झोंक भरा होता है, इसके बारे में तो सभी जानते हैं. सोशल मीडिया पर आए दिन जीजा-साली के तमाम फनी वीडियो भी वायरल होते रहते हैं. फिर वह चाहे शादी के हो या फिर कहीं पर घूमने फिरने के. इंटरनेट पर तो जीजा-साली की वीडियोज भी खूब पसंद किए जाते हैं. इनके बीच का हंसी-मजाक लोगों को हंसा-हंसा कर परेशान कर देता है.

कुछ ऐसा ही वीडियो है आज का, जिसमें एक जीजा ने अपनी साली को ऐसा अनोखा तोहफा दिया कि सबके सामने उस बेचारी की मानो जान ही निकल गई हो. यह वीडियो देखकर वैसे तो आपको जमकर हंसी आएगी लेकिन जब आप उस लड़की के बारे में सोचेंगे तो आपको उसके ऊपर तरस भी आ सकता है.

Viral video: शख्स ने मच्छरों से लिया ऐसा बदला, सीन देख इंसानों की भी कांप जाएगी रूह

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो वरमाला के समय का बताया जा रहा है, जहां पर दूल्हे राजा स्टेज पर खड़े हैं और दुल्हन का वेट कर रहे होते हैं. इस दौरान जब तक दुल्हन आए, तब तक उनकी साली स्टेज पर आ जाती है. वीडियो में आप आगे देखेंगे कि दूल्हे राजा के हाथ में एक तोहफा होता है, जो शायद उनकी साली के लिए होता है.

इसके बाद जैसे ही दूल्हे राजा अपनी साली साहिबा को गिफ्ट देने के लिए खोलते हैं, वह काफी खुश नजर आती है. जैसे ही गिफ्ट खुलता है, वैसे ही एक मेंढक उछलता है और उसकी साली के ऊपर कूद जाता है. मेंढक देखते ही साली साहिबा की हालत टाइट हो जाती है. वह डर के मारे चीख के नीचे गिर जाती है.

View this post on Instagram

A post shared by Chilly Chuckler (@chillychuckler)

अब तक तो अपने तमाम वीडियोज में देखा होगा कि सालियां अपने जीजा को परेशान कर लेती हैं लेकिन इसमें जीजा ने अपनी साली को परेशान करने के लिए जो तगड़ा दिमाग लगाया है, वह देखकर सारे जीजा समाज में खुशी की लहर दौड़ गई है. जीजा की हरकत देखकर पूरे इंटरनेट पर हंसी के ठहाके फूट पड़े हैं.

दुल्हन ने सबके सामने दूल्हे की शॉल में पोंछा पसीना, यूजर्स बोले- इतने में तो मौसी-बुआ….

इस वीडियो को chillychuckler नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. यह वीडियो देखकर किसी भी लड़की की चीख निकल सकती है. वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने इस पर एक से बढ़कर एक रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- मजा आ गया भाई. अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- बस कर भाई, वह तो डर गई है. फिलहाल यह वीडियो लोगों को खूब हंसा रहा है

Scroll to Top