couple viral video 1

अब फोन से नहीं चिपकेंगे पति, इस पत्नी के कारनामे से पुरुष समाज में खौफ की लहर

Viral Video: फोन चलाने की लत किसे नहीं होती है. बड़े तो बड़े आजकल तो बच्चे भी जमकर फोन पर एक्टिव नजर आते हैं. सोशल मीडिया पर हर कोई एक्टिव रहता है और इसके चलते लोग लगातार फोन का इस्तेमाल करते रहते हैं. सोशल मीडिया पर आपको तमाम तरह के वीडियोज देखने को मिलते होंगे. इनमें पति-पत्नी के वीडियो तो खूब पसंद किए जाते हैं. इन दोनों के बीच की नोकझोंक लोगों को हंसा-हंसा कर परेशान कर देती है लेकिन इस बार आपको जो वीडियो दिखाएंगे, उसमें एक बीवी ने गुस्से में अपना जो रूप दिखाया है, उससे पुरुष समाज में खौफ की लहर दौड़ गई.

हर बीबी यह चाहती है कि उसका पति फोन के वजह उसको टाइम दे लेकिन जब ऐसा नहीं होता है तो वह गुस्से में तिलमिला जाती है. इसके बाद क्या होता है, इसकी बानगी देखेंगे आप आज के वायरल में वीडियो में.

स्टेज पर दूल्हे को चिपक गई अनजान महिला, बोली- लड़का मेरा है, फिर जो हुआ, वह….

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप देखेंगे कि डिनर टेबल पर एक औरत का पति और उसकी बच्ची बैठी होते हैं. इतने में बीवी पीछे से आती है. वह देखती है कि उसका पति खाना खाने के बजाय फोन में लगा हुआ है. यह देखते ही पत्नी को बहुत तेज से गुस्सा आ जाता है और वह इसके बाद जो करती है, वह वाकई मजेदार होता है.

वीडियो में आप आगे देख सकते हैं कि पति को फोन चलाता हुआ देख भड़की पत्नी एक टेप लेकर आती है और पति को बिना कोई मौका दिए उसके मुंह के चारों तरफ से लपेटना शुरू कर देती है. वह अपने पति के मुंह पर ही फोन को टेप से चिपका देती है. इसके बाद कई बार उसे राउंड कर देती है. वीडियो में आप पति के फोन देखने की लत से परेशान पत्नी का गुस्सा साफ देख सकते हैं. जिस तेजी से वह अपने पति के ऊपर टेप चिपका रही है, इससे तो यही लग रहा है कि वह अपने पति को सबक सिखाना चाहती है कि अगली बार वह फोन से उचित दूरी बनाए रखे वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा.

Video: दो मॉनिटर लिजर्ड में होने लगा जानलेवा घमासान, मौज लेकर देख रहे इंसान

वीडियो को thelittlegillu7802 नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. जैसे ही यह वीडियो शेयर हुआ, वैसे ही वायरल हो गया. इसे हजारों की संख्या में लोग लाइक कर चुके हैं और कई ने अपने शानदार रिएक्शन भी दिए हैं. इतना ही नहीं, कई लोग तो उसकी पत्नी की तारीफ भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा – पति मानते नहीं है. हर जगह फोन लेकर चले जाते हैं. उनके साथ तो ऐसा ही होना चाहिए. एक और महिला यूज़र ने लिखा- अच्छा हुआ. पति को समझ आ जाएगा कि ज्यादा फोन से चिपके रहना ठीक नहीं होता है. हंसी तो आपको तब आ जाएगी जब आप एक पति का कमेंट पढ़ेंगे, जिसमें वह लिखता है कि- अब मैं अपनी बीवी के सामने फोन इस्तेमाल नहीं करूंगा. वीडियो को 3000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट करने वाले में लोग फनी इमोजी शेयर कर रहे हैं.

Scroll to Top