रेखा को मुजरे में टक्कर दे रहीं हसीन जहां, मोहम्मद शमी की EX वाइफ के Video ने मचाया बवाल
shami wife mujra dance

रेखा को मुजरे में टक्कर दे रहीं हसीन जहां, मोहम्मद शमी की EX वाइफ के Video ने मचाया बवाल

Viral Video: क्रिकेट की दुनिया के जाने-माने प्लेयर मोहम्मद शमी की EX वाइफ हसीन जहां आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं. कई बार तो वह अपने एक्स पति मोहम्मद शमी से ज्यादा चर्चाओं में रहती हैं. कभी अदालत में अपनी एलीमनी को लेकर, तो कई बार सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट को लेकर लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा टैलेंट दिखाया है कि उसे देखकर खुद बॉलीवुड की लीजेंडरी एक्ट्रेस रेखा भी शॉक हो सकती हैं.

बताया जाता है कि हसीन जहां किसी समय में मॉडल भी रह चुकी हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें क्रिकेटर मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां बॉलीवुड की लीजेंडरी एक्ट्रेस रेखा के पॉपुलर गाने ‘इन आंखों की मस्ती पर’ दमदार परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं. यह गाना बॉलीवुड में एक मुजरे के तौर पर फिल्माया गया था.

अब फोन से नहीं चिपकेंगे पति, इस पत्नी के कारनामे से पुरुष समाज में खौफ की लहर

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि हसीन जहां ने इस गाने पर अपनी अदाओं के ऐसे जलवे दिखाए हैं कि उन्हें देखकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे. इस गाने में वह सफेद रंग का सलवार सूट पहने हैं और बेहद ही संजीदा स्टाइल में परफॉर्म कर रही हैं. hasinjahanofficial नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि सफेद रंग का सूट पहने हसीन जहां काफी खूबसूरत लग रही हैं. इतना ही नहीं, उनकी सादगी आपके दिल को जीत लेगी.

वीडियो में सबसे पहले वह अपने सिर पर रखी चुनरी को हटाती हैं और फिर बड़े ही कातिलाना स्टाइल में स्टेप्स करती हैं. कई लोग तो कह रहे हैं कि वह एक्ट्रेस रेखा को टक्कर दे रही हैं. जैसे ही हसीन जहां का यह वीडियो वायरल हुआ, वैसे ही लोगों ने इस पर अलग-अलग तरीके के कमेंट करना शुरू कर दिया.

स्टेज पर दूल्हे को चिपक गई अनजान महिला, बोली- लड़का मेरा है, फिर जो हुआ, वह….

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- यही सबके लिए पैसे कम पड़ रहे हैं. अन्य यूज़र ने लिखा- 4 लाख की खुशी में मुजरा कर रही है. एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- फोकट के रुपये लेकर बस यही मुजरा बचा है. हसीन जहां के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक अन्य शख्स ने लिखा- शमी भाई की बद्दुआ लगेगी. वीडियो में कई लोगों ने तो हसीन जहां को लीजेंडरी एक्ट्रेस रेखा से ही कंपेयर कर दिया.

Scroll to Top