UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में दिसंबर के शुरू होते ही ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 2 दिसंबर को पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क और साफ रहने वाला है. दिन में धूप खिली रहने से कुछ राहत मिलेगी, लेकिन रात और सुबह के समय कड़ाके की ठंड और तेज़ हवाएं तापमान को लगातार नीचे धकेल रही हैं. कई जिलों में शीतलहर जैसे हालात बन गए हैं.
मेरठ में सबसे कम तापमान, सीजन की सबसे ठंडी रात दर्ज
पश्चिमी यूपी के मेरठ में पारा 5.2°C तक पहुंच गया, जो अब तक का सबसे कम और सीजन की सबसे ठंडी रात मानी जा रही है. वहीं बरेली, इटावा, हरदोई, कानपुर समेत कई ज़िलों में न्यूनतम तापमान 6-9°C के बीच दर्ज किया गया. सुबह-सुबह घना कोहरा और धुंध के कारण दृश्यता प्रभावित हुई, जिससे सड़क मार्ग पर यातायात धीमा पड़ा.
प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बढ़ रही है ठिठुरन
पूर्वी और पश्चिमी यूपी के अधिकांश हिस्सों में पछुआ हवाएं चलने से ठंड में लगातार इजाफा हो रहा है. लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर और वाराणसी में सुबह और देर रात सर्द हवाओं का असर तेज महसूस किया गया. कई शहरों में हलका कोहरा छाने से मौसम और ठंडा महसूस हुआ. IMD का अनुमान है कि आने वाले दिनों में तापमान और गिर सकता है.
आगे 2-4 दिसंबर तक और बढ़ेगी सर्दी
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया कि 3-5 दिसंबर तक उत्तर भारत में चल रही ठंडी हवाओं का असर यूपी में और ज्यादा दिखेगा. रात के तापमान में 2-4°C तक और गिरावट हो सकती है. सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है. प्रदेश के कई मैदानी इलाकों में शीतलहर जैसे हालात बनने की आशंका है.
इन जिलों में ठंड और कोहरे का असर ज्यादा
मेरठ – 5.2°C, सीजन का सबसे ठंडा शहर
कानपुर, बरेली, इटावा, हरदोई — 6-9°C
लखनऊ, गोरखपुर, प्रयागराज- न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे
सहारनपुर-मुरादाबाद बेल्ट- सुबह के समय घना कोहरा
40 से पहले हार्ट अटैक का खतरा! जानिए कौन सी आदतें बना रही हैं आपको बीमार
IMD ने नागरिकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि कोहरे के कारण विजिबिलिटी 50-200 मीटर तक गिर सकती है.
प्रदेश में अब भारी सर्दी की तैयारी
मौसम विभाग का कहना है कि दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 तक उत्तर प्रदेश में सामान्य से अधिक शीतलहर वाले दिन देखने को मिल सकते हैं. विशेषज्ञों की मानें तो उत्तर भारत से आने वाली बर्फीली हवाओं के कारण इस बार सर्दी लंबे समय तक और ज्यादा कड़ाके की होगी.









