kinnar shaikh khushi

किन्नर शेख खुशी के हुस्न का छाया जलवा, फोटोज-वीडियोज मचा रहे बवाल

Shaikh Khushi News: जब भी कभी आपके आसपास किन्नरों का नाम लिया जाता है तो आपके मन में सबसे पहले तालियां बजाते हुए लोगों को गालियां देकर पैसे मांगते हुए किन्नरों की छवि मन में आ जाती है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी किन्नर के बारे में बता रहे हैं, जिसने की अपनी मेहनत से आज वह मुकाम हासिल कर लिया है, जो कि आम इंसान नहीं कर पाता है.

जी हां, पूरे देश में मशहूर हो चुकी यह किन्नर देश की पहली ट्रांसजेंडर मॉडल शेख खुशी है. वैसे तो कुछ लोगों की नजरें आज भी किन्नरों के लिए बदली नहीं है लेकिन जब आप देश की पहली ट्रेंडिंग ट्रांसजेंडर मॉडल शेख खुशी को देखेंगे तो आप दंग रह जाएंगे.

आज खुशी देश ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी अपनी खूबसूरती और टैलेंट का जलवा चला रही हैं. आज उनके नाम पर बड़े-बड़े ईवेंट्स रखे जाते हैं, जहां पर से शेख खुशी को चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया जाता है.

कई बॉलीवुड स्टार से भी से शेख खुशी मिल चुकी हैं. शेख खुशी बेहद ही पॉपुलर डांसर हैं. उनके डांस के तमाम वीडियो इंटरनेट पर देखने को मिल जाते हैं. कई तरह की परेशानियों को जलते हुए देश की पहली टॉप ट्रांसजेंडर मॉडल बनना सी खुशी के लिए आसान नहीं था. उन्होंने भी कभी मुंबई की सड़कों पर भीख मांगी. कभी दूसरों के घर में बर्तन तक धोए लेकिन आज ऐसा नहीं है. आज से खुशी सोशल मीडिया क्वीन बन चुकी हैं. उनके डांस वीडियोज पर हजारों मिल जाते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Tanmay makeup artist (@tanmaymakeup)

कई मेकअप आर्टिस्ट उनका मेकअप करने के लिए बेताब रहते हैं. शेख खुशी इतनी ज्यादा खूबसूरत हैं कि उनको देखते ही आपका दिल उन पर फिदा हो जाएगा. उनकी नजरों में इतनी ज्यादा कशिश है कि आप उन्हें देखते रह जाएंगे, जिस तरीके से

आजकल सोशल मीडिया पर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी और राजस्थान की शकीरा गोरी नागोरी का क्रेज छाया हुआ है. वैसे ही ट्रांसजेंडर से खुशी भी इंटरनेट पर छाई हुई हैं. उनके हर वीडियो पर लोग खूब कमेंट करते हैं और खूब भर-भर कर प्यार देते हैं.

शेख खुशी ने अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन आज सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर उनके 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं. शेख खुशी के लिए उनके फैंस की दीवानगी आज हम आपको उनके वीडियोज के जरिए दिखाते हैं, उनकी खूबसूरती इतनी ज्यादा है कि कोई भी बॉलीवुड एक्ट्रेस उनके सामने फेल हो जाए.

Comments are closed.

Scroll to Top