bhabhi dance video

Bhabhi Ka Dance: घर के फंक्शन में बेकाबू हो गईं भाभी, हाहाकारी डांस से मचा दिया तहलका

Viral Video: डांस का शौक किसे नहीं होता है. कुछ लोग तो म्यूजिक सुनते ही अपने आप थिरकना शुरू कर देते हैं. कोई भी फंक्शन हो, बिना डांस के अधूरा लगता है. वहीं कुछ लोग तो डांस इतना शर्माते हैं कि डांस से दूर भागने लगते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो की शर्माने के बावजूद ऐसा हाहाकारी डांस करते हैं कि उनके डांस से तहलका मच जाता है.

कुछ ऐसा ही डांस वीडियो आज का भी है, जिसमें एक भाभी ने फैमिली फंक्शन में ऐसा हाहाकार डांस किया है कि आसपास की औरतें भी सदमे में आ जाती हैं. उन्हें डांस करता देख पूरी महफिल मानो झटका खा जाती हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक घर में फंक्शन चल रहा है. सारी महिलाएं आसपास बैठी हुई हैं. ऐसे में एक महिला उठती है और डांस करना शुरू करती है. इसके बाद वह अपनी पास बैठी भाभी को भी उठने के लिए कहती है.

सुहागरात पर लिखा गया है बॉलीवुड का यह गाना, एक भी शब्द नहीं है गंदा, सुनते ही आएगी प्यार की फीलिंग

पहले तो भाभी बार-बार शर्माते हुए मना करती हैं लेकिन जब महिला बार-बार कहती है तो भाभी का मन बदल जाता है और इसके बाद डांस फ्लोर पर आ जाती हैं लेकिन देखते ही देखते वह ऐसा तहलका भारत डांस शुरू करती हैं कि एकदम आउट ऑफ कंट्रोल हो जाती हैं. भाभी का ऐसा खतरनाक डांस देखकर वहां पर मौजूद महिलाएं शॉक्ड रह जाती हैं. इतने में कोई उनका वीडियो बना लेता है और सोशल मीडिया पर शेयर कर देता है.

View this post on Instagram

A post shared by Bridal lehenga (@bridal_lehenga_designn)

वीडियो देखने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे क्योंकि जिस तरीके से पहले भाभी मना करती है, उससे तो यही लगता है कि वह बेहद शर्मीली होंगी लेकिन उनका ऐसा डांस देख करके अच्छे-अच्छे हिल सकते हैं हालांकि वीडियो को बार-बार देखेंगे तो ऐसा भी लग सकता है कि यह प्रैंक वीडियो हो. पर अगर यह सच है तो वाकई में भाभी का गजब डांस उन्हें अकेले ही करने दिया जाए.

मुस्कान बेबी के ठुमकों को देख बेकाबू हो गए चचा जान, स्टेज के पास पहुंचकर करने लगी ऐसी हरकत

वीडियो वायरल होने के बाद लोग इस पर खूब मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं. इस वीडियो को ब्राइडल लहंगा डिजाइन नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो पर लोग एक से बढ़कर एक मजेदार कमेंट कर रहे हैं और अपनी हंसीं नहीं रोक पा रहे हैं. वीडियो को साथ 400 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. यह वीडियो लोगों का खूब मनोरंजन कर रहा है.

Scroll to Top