Bizarre News: सोशल मीडिया पर आए दिन बेहद दिलचस्प और मजेदार खबरें वायरल होती हैं. कुछ खबरों को पढ़कर हंसी ही नहीं रुकती है तो कुछ लोगों का सिर ही घुमा देती हैं. अक्सर आपने देखा होगा कि पति-पत्नी में झगड़े होते हैं. कई बार दोनों एक-दूसरे की आदत से परेशान होते हैं लेकिन कुछ आदतें तो ऐसी होती है कि लोग पचा नहीं पाते हैं.
कुछ ऐसा ही केस आया है उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से, जहां पर पत्नी की रोज-रोज की एक अजीबोगरीब डिमांड से परेशान होकर बेचारा मजबूर पति पुलिस के पास पहुंच गया. मजेदार बात तो यह है कि पति सिर्फ इस वजह से परेशान है क्योंकि उसकी बीवी को शराब की लत लग गई और उसकी पूरी सैलरी वह शराब में ही उड़ा देती है.
सुहागरात पर दुल्हन से गैंगरेप, शौहर के सामने ही जेठ-ननदोई ने नोंचा जिस्म, ससुर ने तो…
मीडिया रिपोर्ट्स में चल रही खबरों के मुताबिक, बीवी से परेशान पति ने पुलिस को जो शिकायत दी है, उसका कहना है कि उसकी पत्नी रोज रात में सोने से पहले बीयर मांगती थी. पहले तो वह उसे देता रहा लेकिन कुछ समय बाद उसकी तलब बहुत ज्यादा बढ़ गई और वह उसके सारे पैसे शराब में ही उड़ा देती है. लेकिन इसके बाद बेचारे पति ने पुलिस को जो बताया, वह वाकई हैरान कर देने वाला है.
क्या बोला पत्नी के घर वालों ने
बताया जा रहा है कि यह मामला बंजारा समुदाय के पति-पत्नी से जुड़ा है. शख्स ने पुलिस को बताया कि जब उसकी बीवी को शराब नहीं मिलती है तो वह हंगामा मचा देती है. इसके लिए कई बार वह उससे मारपीट तक कर चुकी है. पति का आरोप है कि उसकी शिकायत उसने पत्नी के घर वालों से की तो उनकी तरफ से आया जवाब सुनकर वह और भी ज्यादा दंग रह गया.
OMG: वीडियो कॉल में लुटेरी दुल्हन ने कपड़े उतारकर उड़ा दिए एक करोड़ रुपये
शख्स का कहना है कि उसने अपने सास ससुर से शिकायत की तो उन्होंने कहा अगर उसे शराब नहीं पिला सकते थे तो तुमने शादी क्यों की? यहां तक की शख्स की सास ने कह दिया कि शराब ही तो पीती है, खून तो नहीं पीती.
पुलिस सुरक्षा की लगाई गुहार
पत्नी की शराब की लत और ससुराल वालों की यह सब बातें सुनकर परेशान पति ने अब पुलिस से मदद की गुहार लगाई है. उसका कहना है कि उसकी सुरक्षा के लिए पुलिस वालों को तैनात किया जाए या फिर उसकी बीवी की शराब की लत को छुड़ाया जा.ए शख्स ने तो यहां तक कह दिया कि उसकी बीवी कई बार शराब के लिए उसके ऊपर लोहे की रॉड और कुल्हाड़ी से भी हमला कर चुकी है.
OMG : शादीशुदा औरत ने ठुकराया प्रपोजल तो लड़के ने प्रेग्नेंट बताकर घर भेज दी एंबुलेंस