suhagrat viral video 1

कैमरामैन ने बनाया दूल्हा-दुल्हन की सुहागरात का Video, लोग बोले- बेस्ट मूमेंट हैं यार

Viral Video: जैसी आप सोशल मीडिया खोलते हैं, आपके वहां पर शादी से जुड़े तमाम तरह के एक से बढ़कर एक वीडियोज देखने को मिलते हैं. कभी किसी में दुल्हन डांस कर रही होती है तो कभी दूल्हे राजा अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हुए दिखाई देते हैं. कभी कोई जीजा-साली में नोंकझोंंक चल रही होती है तो कहीं पर दूल्हा-दुल्हन के मम्मी-पापा अपना डांसिंग टैलेंट दिखा रहे होते हैं.

इतना ही नहीं कई बार तो शादी ब्याह में लड़ाई-झगड़े के वीडियो भी जमकर वायरल होते हैं लेकिन आजकल इंटरनेट पर एक नया ट्रेंड शुरू हो चुका है, जो की है सुहागरात के वीडियो बनाने का. वैसे तो सुहागरात एक बहुत ही प्राइवेट लम्हा होता है लेकिन लोग भी व्यूज-लाइक्स के लिए किसी भी हद तक जा रहे हैं, जिसकी बानगी आज के वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं.

Viral video: घूंघट ओढ़कर छत पर उछल-उछल कर नाची जेठानी, देवरानी रह गई हैरान

वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि एक दूल्हा-दुल्हन सुहागरात के लिए अपने कमरे में मौजूद होते हैं. इसी बीच उनका वीडियो बनाने के लिए कैमरामैन अंदर घुस जाता है और फिर वह बेड के चारों तरफ घूम-घूम कर उनका वीडियो कैप्चर करना शुरू कर देता है.

कैमरामैन को घूरता है दूल्हा
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि ब्लू कलर का कोट-पैंट पहने दूल्हे राजा अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ सुहागरात की सेज पर बैठे होते हैं. दुल्हन ने घूंघट ओढ़ रखा है. इसी बीच वहां पर कैमरामैन आता है और बिस्तर के चारों तरफ घूम घूम कर उनका वीडियो कैप्चर करना शुरू कर देता है हालांकि इस बात पर दूल्हे राजा को शायद थोड़ा गुस्सा आता है और वह कैमरामैन को घूरना शुरू करता है. वहीं, दुल्हन भी असहज महसूस करते हुए अपना पल्लू संभालने लगती है और अपने दोनों हाथों को घुटनों पर रख लेती है.

दुल्हन पर ही फोकस
हैरानी की बात तो यह है कि सुहागरात जैसे प्राइवेट लम्हे को यह कैमरामैन कैप्चर कैसे कर सकता है और उससे भी ज्यादा शॉकिंग बात यह है कि वह केवल दुल्हन पर ही फोकस करता हुआ नजर आ रहा है. दूल्हे को बाद में फ्रेम से गायब ही कर देता है. जैसे यह वीडियो इंटरनेट पर शेयर किया गया, वैसे ही आग की तरह वायरल हो गया.

View this post on Instagram

A post shared by 𝗚𝗢𝗣𝗔𝗟 Studio (@gopalstudio.events)

लोगों के मन में सबसे पहले यह सवाल उठने लगा कि आखिर लोग सुहागरात का वीडियो कैसे बनवा सकते हैं. इस वीडियो को gopalstudio.events नाम के इंस्टा अकाउंट से शेयर किया गया है. इस इंस्टाग्राम प्रोफाइल के अंदर जब आप जाएंगे तो आप वहां पर जाकर शादी से जुड़े वीडियोज देखेंगे. फ़िलहाल सुहागरात से जुड़े इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और हजारों लोग लाइक कर चुके हैं.

बुजुर्गों के लिए नहीं है नम्रता मल्ला का यह Video, हॉट अंदाज देख धड़क जाएगा दिल

वीडियो पर लोग एक से बढ़कर एक मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- आधे अधूरे वीडियो पोस्ट मत किया करो. अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा – अब किस बात की देर है भाई. अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा- क्या लगा रखा है यह सब बंद करो.

Scroll to Top