Dharm News: अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी कभी आप खाना खाने बैठते हैं तो कई बार आपके खाने में बाल निकल आता है लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि खाना खाते समय अचानक आपके खाने बाल निकलना शुभ संकेत है या फिर अशुभ संकेत? इसके बारे में आपको बताते हैं.
शास्त्र में बताया गया है कि खाना खाते समय उसमें अचानक से बाल का निकल आना नकारात्मक शक्तियों की असर की तरफ इशारा करता है. जिन लोगों के खाने में बार-बार बाल निकलता है तो समझ जाइए उनके साथ कुछ अशुभ घटने वाला है. यह अशुभता का संकेत माना जाता है.
Chanakya Niti: कहां पर बुरा बनने पर भी मिलती है सफलता?
मान्यताओं में बताया गया है कि बार-बार खाने में बाल के निकलने का मतलब हो सकता है कि आपके पूर्वज आपसे नाराज हों.
जिन लोगों की थाली में बार-बार खाने में बाल निकल आता है, उनके ऊपर पितृ दोष हो सकता है. पितृ दोष के चलते उन्हें भविष्य में सेहत से जुड़ी कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
अगर किसी के साथ बार-बार ऐसा हो रहा है तो समझ जाइए कि उसके ऊपर कोई बड़ी परेशानी या समस्या आने वाली है. बार-बार खाने में बाल निकालने का मतलब होता है कि आपने अपने पूर्वजों की सेवा या उपाय ठीक से नहीं किए हैं.
कई बार खाने में बाल का निकलना भोजन और उसकी पवित्रता की कमी से भी जुड़ा होता है.
घर में दरिद्रता का कारण होते हैं ये पौधे, भूलकर भी न लगाएं
कभी कबार खाने में बाल निकल आए तो यह सामान्य बात होती है लेकिन जल्दी-जल्दी बाल का निकलना अशुभ माना जाता है जिसके खाने में बार-बार बाल निकलते हैं समझाइए उसकी जिंदगी में कोई बहुत बड़ा बदलाव आने वाला है या फिर कोई बड़ी समस्या आने वाली है.
Disclaimer: यहां पर दी गई सभी तरह की जानकारी धार्मिक मान्यताओं और कथनों पर आधारित है. readmeloud.com की पुष्टि नहीं करता है.