pandit ji viral dance

दूल्हा-दुल्हन की शादी करवाते ही खुशी से झूम उठे पंडित जी, किया ऐसा डांस कि Video हुआ वायरल

Google Trends Today: कहते हैं कि अपने बच्चों की शादी में उनके मां-बाप से ज्यादा कोई और खुश नहीं होता है. मां-बाप ही होते हैं, जो कि अपने बच्चों की हर खुशी में दिल से शामिल होते हैं और उन्हें सेलिब्रेट करते हैं लेकिन आज आपको जो वीडियो दिखाएंगे, उसे देखने के बाद आपका यह भ्रम टूट सकता है. जी हां, अभी तक आपने शादी में परिजनों को ही खुश होते देखा होगा लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हा दुल्हन के फेरे हो जाने के बाद पंडित जी की खुशी का ठिकाना नहीं है.

जी हां, यह पंडित जी जैसे ही शादी करवा लेते हैं, उसके बाद ऐसे ठुमके लगाते हैं कि मानो इन्होंने कोई जंग जीत ली हो. सभी जानते हैं कि सोशल मीडिया पर आजकल एक से बढ़कर एक वीडियोज देखने को मिलते हैं. कुछ वीडियोज को तो आप भूल जाते हैं लेकिन कुछ आपके दिल में बस जाते हैं. दिल में बसने वाला एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जो की एक शादी समारोह का है. इसमें शादी हो जाने के बाद एक पंडित जी का डांस वायरल हो रहा है.

दूल्हा-दुल्हन ने सुहागरात वाले कमरे में बनाया Vlog, देखने वाले बोले- अपडेट देते रहना भाई

पंडित जी का डांस देखकर बाकियों को तो हंसी आई है, दूल्हा दुल्हन भी अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. पंडित जी की खुशी देखकर हर किसी के चेहरे पर अलग ही मुस्कान छा जा रही है. सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देखेंगे कि जैसे ही दूल्हा-दुल्हन की शादी होती है, उसके बाद पंडित जी दूल्हा-दुल्हन को डांस करने के लिए कहते हैं. जब वह दोनों शर्माते हैं तो पंडित जी उन्हें और फोर्स करना शुरू करते हैं.

View this post on Instagram

A post shared by South indian designerwear (@south_indian_designerhouse)

इतना ही नहीं पंडित जी के कहने पर बेचारे हाथ तो हिला लेते हैं लेकिन इसके बाद पंडित जी का अलग ही रूप देखने को मिलता है. जब दूल्हा दुल्हन डांस नहीं करते हैं तो पंडित जी खुद ही मस्ती में घूमना शुरू कर देते हैं और धमाकेदार डांस शुरू कर देते हैं. वीडियो में जो नजारा दिखता है, उससे आप समझ जाएंगे कि यह शादी किसी अमीर कपल की है. वहीं, पंडित जी का यह अंदाज देखकर हर कोई खुश हुआ जा रहा है.

दिल्ली मेट्रो में अंकल ने की गंदी हरकत, लड़की की फटी जींस में उंगली डाल छू रहा था जांघ

पंडित जी ने बेधड़क तरीके से जिस तरह से जिंदादिली दिखाकर डांस किया है, वह वाकई तारीफ-ए-काबिल है. उनका यह वीडियो साउथ इंडियन डिजाइनर हाउस नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 39,000 से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वहीं, कमेंट करने वालों की कोई कमी नहीं है. वीडियो को मिलियन में व्यूज मिल चुके हैं. पंडित जी का यह धांसू अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है और लोग उसे खूब शेयर भी कर रहे हैं.

Scroll to Top