Most dangerous plant: आपने हमेशा से सुना होगा कि पौधे इंसानों को हमेशा फल, छाया और लकड़ी आदि चीजें देते हैं. अगर इंसान के आसपास हरे पेड़ पौधे ना हो तो उसे ना केवल ऑक्सीजन की कमी हो जाती है बल्कि खाने के भी लाले पड़ सकते हैं लेकिन क्या आप कभी किसी ऐसे पौधे के बारे में सोच सकते हैं, जो कि इंसान को सुसाइड करने पर मजबूर कर दे.
शकरकंद की खेती से कमाएं तगड़ा मुनाफा, 130 दिनों में तैयार बंपर पैदावार कर देगी मालामाल
यह बात थोड़ा सा हैरान करने वाली है लेकिन सच है आज हम आपको जिस पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं, उसके बारे में पढ़कर और जानकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी. यह ऐसा खतरनाक पौधा जिसे छूने के बाद से इतना असहनीय दर्द मिलता है, इतने चकत्ते मिलते हैं कि इंसान का मन बस सुसाइड करने का ही करेगा. वैसे तो दुनिया में कई तरह के पौधे होते हैं लेकिन आज हम आपको जिस जहरीले पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं, इसे सुसाइडल प्लांट भी कहते हैं.
मिर्च की इन उन्नत किस्मों से होती है बंपर पैदावार, खेती करके पाएं करोड़ों का मुनाफा
पौधे का कांटा किसी को सुसाइड करने पर मजबूर कर दे
ऐसा माना जाता है कि यह इंसान को आत्महत्या के लिए भी मजबूर कर सकता है. यह खास जहरीला पौधा ऑस्ट्रेलिया के उत्तरी पूर्वी वर्षावनों में पाया जाता है. इस सुसाइडल पौधे का एक और नाम है- जिम्पी-जिम्पी. इसका नाम तो बड़ा क्यूट है लेकिन इसकी हरकतें इंसान की जान लेने वाली हैं. आपको बता दें कि यह पौधा पूरी तरह से कांटों से ढका होता है. इसके कांटे इतने ज्यादा बारीक होते हैं कि अगर इसे संभालने में जरा सभी असावधानी बरती जाए तो यह चुभ जाते हैं और चुभने के बाद ही आपके शरीर में न्यूरोटॉक्सिन रिलीज करते हैं. कांटा लगने के बाद जैसे ही पौधे का न्यूरोटॉक्सिन इंसान के शरीर पहुंचता है तो यह बिजली के जैसा झटका देता है. ऐसा लगेगा कि मानो शरीर पर किसी ने एसिड डाल दिया हो.
बिच्छू के जहर जितना दर्दनाक होता है कांटा
बता दें कि जिम्पी-जिम्पी को दुनिया का सबसे जहरीला पौधा माना जाता है हालांकि इसका फल सुरक्षित होता है. उसमें कांटे नहीं होते हैं. वैज्ञानिकों की मानें तो जिम्पी-जिम्पी का कांटा चुभने के बाद इंसान को कुछ घंटों से लेकर के दो-तीन दिन तक खतरनाक दर्द होता है. यह दर्द इतना ज्यादा भयंकर होता है कि ऐसा लगेगा कि मानो इससे बेहतर सुसाइड ही कर लिया जाए. साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया में एक खास रिसर्च हुई थी, जिसमें वैज्ञानिकों ने बताया कि इस पौधे के कांटे और बिच्छू का जहर लगभग एक जैसा ही होता है. दोनों ही इंसान को हद से ज्यादा दर्द देते हैं.
Video: 30 सेकेंड में छीलें बिना मेहनत किलो भर से ज्यादा लहसुन, देसी जुगाड़ ने किया आसान