old mobile vover resue

ऐसे फिर से यूज करें मोबाइल का पुराना कवर, देखने वाले कहेंगे- क्या बात है, सुपर

Mobile Cover Reuse Ideas: आजकल लोगों में जिस तरीके से फोन को चेंज करने का क्रेज बढ़ रहा है, ठीक उसी तरह उसके कवर को भी चेंज करने की दीवानगी देखी जाती है. जिसको देखो, अपने एक फोन के लिए अलग-अलग तरीके के कवर खरीद कर रख लेते हैं. वहीं अगर किसी का नया फोन कवर आ गया तो कुछ तो पुराने वाले को बेकार समझ कर फेंक देते हैं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए.

क्या आप जानते हैं कि आप अपने पुराने फोन कवर को भी यूनिक तरीकों से दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर फोन के कवर का नए तरीके से कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है तो आज आपको कुछ खास और यूनिक हैक्स के बारे में बताएंगे. ज्यादातर लोगों को फोन कवर चेंज करने की आदत रहती है क्योंकि कर जल्दी-जल्दी खराब हो जाते हैं और मार्केट में लेटेस्ट और ट्रेंडी कर आ जाते हैं. मोबाइल के पुराने हुए हो चुके कवर को आप अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आप कुछ यूनिक चीजों को बना सकते हैं.

ईयरबड से तेज आवाज में सुनने वाले हो जाएं सावधान! Video में देखें कैसे होता कानों को नुकसान

कार्ड होल्डर
अगर आपका फोन कर पुराना हो गया है तो इसके पीछे आप कार्ड रखने के लिए कोई कपड़ा या अन्य चीज लगा सकते हैं और फिर उसमें आप अपने बाकी कार्ड को आसानी से रख सकते हैं.

नोटपैड
अक्सर देखा होगा कि छोटे बच्चों को जगह-जगह पर लिखने का शौक होता है. ऐसे में आप उनके लिखने के लिए पुराने फोन कवर से नोटपैड भी बना सकते हैं. मोबाइल के कवर के पीछे बच्चे कोई भी एक्टिविटी कर सकते हैं.

सोप होल्डर
अक्सर देखा जाता है कि जब साबुन को नीचे रखा जाता है तो वह गल जाता है. ऐसे में आप अपने पुराने फोन कवर को सोप होल्डर बना सकते हैं. प्लास्टिक का होने के कारण यह साबुन को पानी से बचाने का काम करेगा.

डेकोरेट कर नया लुक
अगर आपको कुछ क्रिएटिव करने का मन है तो आप पुराने फोन कवर को फिर से डेकोरेट करके नया लुक दे सकते हैं. इस पर आप पर्ल्स या फिर अन्य चीजों से डेकोरेट कर सकते हैं,.

खाली पेट पीते हैं अदरक का पानी, शरीर को झेलनी पड़ सकती हैं ये समस्याएं

कई बार देखा जाता है कि जब कैंडल ज्यादा पिघल जाती है तो उससे फर्श टेबल खराब होने लगती है. ऐसे में आप अपना पुराना फोन कवर उसके नीचे रख सकते हैं और यह एक बेहतरीन हैक है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top