भतीजे पर आ गया चाची का दिल, 3 बच्चों की मां ने तुरंत भागकर रचा ली शादी
चाची का दिल

भतीजे पर आ गया चाची का दिल, 3 बच्चों की मां ने तुरंत भागकर रचा ली शादी

Viral Video: चाची-भतीजे का रिश्ता तो मां-बेटे के रिश्ते की तरह पवित्र होता है. किसी भी बच्चे की चाची अपने भतीजे का ख्याल अपने बेटे की तरह करती है लेकिन बिहार के जमुई से एक ऐसा झटका देने वाला केस सामने आया है, जिसे जानने के बाद आपके होश उड़ जाएंगे. बिहार के जमुई में एक चाची पर अपने भतीजे के प्यार का ऐसा खुमार चढ़ा कि उसने अपने तीन बच्चों की परवाह नहीं की और अपनी उम्र से कम उम्र के भतीजे के साथ घर से भाग कर सीधे शादी ही रचा ली. फिर भी भतीजे के साथ घर से भाग कर शादी करने वाली तीन बच्चों की मां का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

रिश्तों को तार-तार करने वाली यह घटना जमुई जिले के नगर थाना इलाके भाटचक गांव की बताई जा रही है. यहां की 25 साल की मालती देवी अपने ही पति के भतीजे 22 साल के दीपक के साथ प्यार कर बैठी. मालती पर दीपक के इश्क का ऐसा खुमार चढ़ा कि उसने अपने पति सावन कुमार को तो छोड़ो अपने बच्चों की भी परवाह नहीं की हालांकि जब अपने घर से भागी तो तीनों बच्चों को साथ लेकर गई और भतीजे दीपक से शादी रचा ली. शादी के बाद दोनों ने शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया.

शख्स के ऊपर से निकल गई पूरी ट्रेन, फिर भी बच गया जिंदा, Video देख दहल जाएंगे आप

शादीशुदा बहू पाकर दीपक के माता-पिता की हालत खराब हो गई. वह रो-रोकर परेशान हैं. उन्हें अपने बेटे की करतूत पर काफी शर्म आ रही है. उनका कहना है उन्हें बिल्कुल भी भरोसा नहीं था कि उनका बेटा अपनी चाची के साथ ही यह सब कर सकता है. बता दें कि मालती का पति मैकेनिक का काम करता है और उसने तीनों बच्चों के लिए पुलिस को आवेदन देखकर गुहार लगाई है.

बताया जाता है कि मालती के पति सावन कुमार एक मोटर मैकेनिक है और वह काम की वजह से ज्यादा समय बाहर ही रहता था. सावन कुमार का भतीजा जो कि पड़ोस में रहता है, उसने आईटीआई कर रखा है. वह अक्सर ही मालती के घर आता जाता रहता था. आज पड़ोस के लोगों की माने तो दोनों के बीच करीब 2 साल से अफेयर चल रहा था हालांकि इसकी भनक और सनक किसी को भी नहीं हुई. मालती जब अपने तीनों को लेकर घर से भागी तो उसने घर पर कहा कि वह मायके जा रही है. वहीं, पड़ोस में रहने वाले दीपक ने अपने घर वालों को बताया कि और पैसे कमाने के लिए कोलकाता जा रहा है.

चाची-भतीजे ने जब शादी रचा ली तो दोनों ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो के वायरल होने के बाद दीपक ने यह भी कहा कि शादी उन दोनों ने अपनी मर्जी से की है. अगर दोनों में से किसी को कुछ होता है तो परिवार वाले ही जिम्मेदार होंगे. चाची-भतीजे के इस हैरान कर देने वाले काम से दोनों की शादी की चर्चा चारों तरफ हो रही है.

लोगों का कहना है कि आजकल के लोगों को क्या हो गया है, जो कि किसी भी रिश्ते की मान मर्यादा नहीं रख रहे हैं. अब तो ऐसा लग रहा है कि लोग किसी भी रिश्ते की लाज नहीं रख रहे हैं. वहीं, बेटे दीपक द्वारा अपनी चाची से शादी कर लेने के बाद उसके पिता काफी नाराज है. उनका कहना है कि दीपक उनका सबसे छोटा बेटा है और उसकी करतूत से वह काफी शर्मसार हैं. अब वह समाज में क्या मुंह दिखाएंगे? उसने अपने रिश्ते में लगने वाली चाची से शादी कर ली जबकि उसकी खुद की शादी फिक्स होने वाली थी.

गर्मियों में स्वाद और सेहत दोनों देता है मखाने का रायता, ऐसे बनाएं

दीपक के पिता ने यह भी कहा कि जब उनका बेटा सामने आएगा तो वह उसे नहीं छोड़ेंगे और उसे उन्होंने बेदखल भी कर दिया. मालती के पति सावन कुमार ने भी पुलिस से गुहार लगाई है कि उसके बच्चों से वापस कर दिए जाएं. पत्नी सिवा कोई भी संबंध नहीं रखना चाहता

Scroll to Top