शादी हर इंसान की जिंदगी का सबसे खास पल होता है. हर कोई इस दिन को यादगार बनाने के लिए अपने-अपने तरीके से दिमाग लगाता है. कोई अपनी शादी में मनपसंद ड्रेस पहनता है तो कोई मनपसंद ज्वेलरी. वहीं, लड़कियां तो यूनिक एंट्री के लिए बेताब रहती हैं लेकिन आजकल के दूल्हे भी पीछे नहीं हटते हैं. आजकल के तो दूल्हे भी अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए कुछ ना कुछ अलग करने का सोचते हैं लेकिन कई बार अलग के चक्कर में उन्हीं का मजाक बन जाता है.
सगाई से पहले जीजा संग साली ने किया खतरनाक कांड, ससुर के पैरों तले खिसक गई जमीन
जरा सोचिए कि दुल्हन को देखते ही अगर कोई दूल्हा बेकाबू हो जाए तो वहां पर क्या नजारा होगा? जी हां, आज हम आपको जो वीडियो दिखाएंगे, उसमें अपनी नई नवेली दुल्हन को देखते ही दूल्हे ने सबके सामने बिना शर्माए ऐसी हरकत शुरु कर दी, जिसके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता है. हैरानी की बात तो यह है कि इस दौरान कई लोग शोर भी मचाने लगते हैं लेकिन दूल्हे पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ता है.
दूल्हा करने लगता धांसू डांस
आप कुछ और सोचें, इससे पहले बता दें कि दूल्हे ने दुल्हन को देखते ही जो धमाकेदार डांस किया है. हम उसकी बात कर रहे हैं. दरअसल इस दूल्हे का दमदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वरमाला होने के बाद दूल्हा-दुल्हन खड़े होते हैं कि तभी एक भोजपुरी गाना बज जाता है. गाना सुनते ही दूल्हे को न जाने क्या हो जाता है और वह एक दम धांसू डांस करना शुरू कर देता है.
देवर ने भाभी पर डाली गंदी नजर, बाथरूम में किया ये घिनौना कांड
दुल्हन की हंसी खुशी बयां कर रही
दूल्हे को इतना ज्यादा खुलकर डांस करते हुए देखकर दुल्हन भी हैरान रह जाती है हालांकि उसकी हंसी निकल जाती है और वह शर्माते हुए धीरे-धीरे हंसने लगती है. दुल्हन की हंसी खुशी बयां कर रही है. वीडियो में जब आप दूल्हे का डांस देखेंगे तो आप भी बिना हंसे नहीं रह पाएंगे. वीडियो देखकर आपको एक पल के लिए ऐसा भी लग सकता है कि मानो लड़के को दुल्हन नहीं कोई हूर की परी मिल जाती है क्योंकि वह बेहद ही ज्यादा खुश हो जाता है. दूल्हे के धमाकेदार डांस का वीडियो ‘हंसना जरूरी है’ नाम के टि्वटर हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो पर लोगों ने खूब मजेदार रिएक्शन भी दिए हैं.
देवर और भाभी की हुई आखें चार, पति को पता चला तो कर दिया यह मजेदार कांड

