dholak boy viral video

बच्चे ने ढोलक बजाकर गाया देवी मां का भजन, लोग बोले- साक्षात माता रानी का आशीर्वाद है इस पर

Child Song Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन एक से बढ़कर एक वीडियोज वायरल होते हैं. इनमें कुछ तो मजेदार होते हैं तो कुछ को इंसान देखने के बाद भूल जाता है. वहीं कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर आपको गुस्सा आ सकता है लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाएंगे, वह देखने के बाद आप खुशी से भर उठेंगे.

यह बात तो सभी जानते हैं कि जब से सोशल मीडिया का दायरा बढ़ा है, तब से लोगों को अपने टैलेंट का प्रदर्शन करने के लिए एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म मिल गया है हालांकि जिनकी किस्मत अच्छी होती है, वह तो रातों-रात वायरल हो जाते हैं लेकिन जिनकी नहीं अच्छी होती है, उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ती है. कुछ ऐसा ही वीडियो आज का है. इस वीडियो में एक बच्चे ने ऐसा टैलेंट दिखाया है, जिसे देखने के बाद हर कोई उसकी वाह-वाह कर उठा है.

वीडियो देखने के बाद आप भी यह कहने पर मजबूर हो जाएंगे कि हमारे देश में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. कुछ लोगों को पॉपुलर होने के लिए टेलीविजन का सहारा लेना पड़ता है लेकिन कुछ लोगों का सहारा आजकल सोशल मीडिया बन जाता है. आज के वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक छोटे से बच्चे ने हाथ में ढोलक पकड़ कर इतना बेहतरीन गाना गाया है कि उसे देखने के बाद हर कोई उसका मुरीद हुआ जा रहा है.

इन फायदों के लिए तकिए के नीचे रखकर सोएं कैंची, अगले दिन से पलटेगी किस्मत

बच्चे ने गाया मां का भजन
वीडियो में जब एक शख्स बच्चों से उसका नाम पूछता है तो वह दीपक बताता है और उसकी उम्र 11 से 12 साल के बीच बताता है. तभी वीडियो बना रहा शख्स उस बच्चों से गाना गाने को कहता है. इसके बाद बच्चा माता रानी का एक ऐसा दमदार भजन सुनाता है, जिसे सुनने के बाद हर कोई उसका दीवाना हो जाता है.

घर में कभी न रखें ये चीजें, तुरंत निकाल फेंकें बाहर

View this post on Instagram

A post shared by 𝙄𝙉𝘿𝙄𝘼𝙉_𝙎𝙄𝙉𝙂𝙄𝙉𝙂__ 🇮🇳🎸🎸 (@indian_singing__)

पिछले जन्म के कर्मों और पापों से ऐसे मिलेगी मुक्ति! कट जाएंगे सारे कलेश

लोगों ने दिए अलग-अलग रिएक्शन
सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद लोग उसे पर खूब रिएक्शन दे रहे हैं. इंटरनेट पर वायरल हो रहा यह वीडियो दास नाम के इंस्टा यूज़र ने शेयर किया है. वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं लेकिन 7000 से ज्यादा लाइक्स पर आ चुके हैं. कई लोगों ने तो इस बच्चे को स्कूल जाने की सलाह तक दे डाली है तो वहीं कुछ लोग इसके टैलेंट की तारीफ कर रहे हैं.

Comments are closed.

Scroll to Top