rajasthan crime news

खूबसूरत पत्नी की बिना कपड़ों की फोटोज खींचता था पति, न्याय मांगने बीवी पहुंची थाने

Crime News: पति-पत्नी का रिश्ता भरोसे और प्यार का रिश्ता होता है लेकिन राजस्थान के अजमेर से होश उड़ा देने वाली खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार, यहां के रामगंज थाने में उत्तर प्रदेश की एक मॉडल ने एफआईआर दर्ज करवाई है.

उत्तर प्रदेश की रहने वाली एक युवती की शादी साल 2019 में अजमेर के पुष्कर में एक रिसॉर्ट में हुई थी. शादी के कुछ समय बाद महिला को पता चला कि होटल बिजनेस की आड़ में उसका पति हवाला का काम करता है. इतना ही नहीं, अब तो महिला का पति उसके कम कपड़ों न्यूड हालत में फोटोस खींचकर उससे 3 करोड़ की डिमांड कर रहा है.

Crime News : यहां रस्सी पर कपड़े सुखाना हुआ मुश्किल, दनादन चोरी हो रहे लोगों के अंडरगारमेंट्स

दर्ज की गई फिर के आधार पर रामगंज थाना पुलिस का कहना है कि यूपी की मॉडल पत्नी ने अपने पति के खिलाफ केस करवाया है. उसका पति दुबई में है. उसने कॉल करके पत्नी से 3 करोड रुपए मांगे हैं.

क्या है पीड़ित पत्नी का कहना
पीड़ित महिला का कहना है कि पुष्कर में एक वीआईपी रिसॉर्ट में हुई शादी में डेढ़ करोड़ रुपए खर्च हुए थे, जिसका खर्च दोनों पक्षों ने आधा-आधा उठाने की बात कही थी लेकिन वर पक्ष ने केवल 30 लाख की रुपए दिए. वहीं मॉडल के पिता ने वर पक्ष को अच्छी खासी रकम भी दी थी. साल 2022 तक सब कुछ ठीक चला. मॉडल का कहना है कि उसने उसके पति ने जयपुर, अजमेर और राजस्थान की कई शहरों में क्वालिटी टाइम गुजारा था. इस दौरान होटल के साथ अन्य जगहों पर फोटोशूट भी हुआ.

Crime News: 6 महीने की मासूम को गोद लेकर मां ने लगा ली आग, दोनों को जलता देख पति फरार

कई जगह पर उसने बेहद कम कपड़ों में और न्यूड हालत में भी तस्वीर खींची लेकिन अब उसका पति उसकी इन प्राइवेट तस्वीरों को सोशल मीडिया पर डालने की धमकी दे रहा है और साथ ही 3 करोड़ की डिमांड कर रहा है. पीड़िता का कहना है कि उसका पति उसके साथ नहीं रहना चाहता और इसके चलते उसने थाने में केस दर्ज करवा दिया है.

error: Content is protected !!
Scroll to Top